ऊना:सरकारी डिपो के आटे में मरी हुई छिपकली और कीड़े निकलने का मामला सामने आया. उपभोक्ता ने इसके बाद जहां आटे की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए जांच की मांग की है. उसके बाद खाद्य आपूर्ति विभाग ने आटे के सैंपल को जांच के लिए भेज दिया है, मामले की जांच का दावा अधिकारियों ने किया. शिकायतकर्ता तवीन कुमार ने पहले जैसी व्यवस्था करने का आग्रह किया और आटे की जगह गेहूं देने की बात कही.
सैंपल लेकर की जा रही जांच
जानकारी के मुताबिक संतोषगढ़ निवासी उपभोक्ता तवीन कुमार डिपो से सामान लेकर आए. बंद बैग में मरी हुई छिपकली और कीड़े निकले. जिसके बाद वार्ड पार्षद को सूचना दी गई. उसके बाद खाद्य आपूर्ति विभाग को सारा मामला बताया गया. पार्षद रविवसी और परिवारजनों ने इस लापरवाही पर नारजगी जताई साथ ही मामले की जांच की मांग की.