ऊना:काजा में 200 महिलाओं पर दर्ज हुए एफआईआर पर राजनीति गरमा गई है. कांग्रेस ने जयराम सरकार से महिलाओं पर काजा में दर्ज हुई एफआईआर को रद्द करने की मांग की है.
वहीं, उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में आवाज उठाने वाले लोगों पर राजनीतिक दबाव के चलते मामले दर्ज करवाए जा रहे हैं जो कि बिल्कुल गलत है. नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि काजा में एक मंत्री का 200 महिलाओं ने रास्ता रोका जिस पर बीजेपी सरकार ने उन 200 महिलाओं पर एफआईआर दर्ज करवा दी जो कि बिल्कुल गलत है.
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि बीजेपी सत्ता के दम पर आवाज उठाने वालों पर मामले दर्ज कर रही है और ये सब मुख्यमंत्री की शह पर यह सब किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के खिलाफ जो कोई भी अपनी आवाज उठाता है उस पर राजनीतिक शह पर मामला दर्ज किया जा रहा है.