ऊनाःनेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने प्रदेश सरकार पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा है कि कोरोना काल में बेहतर सुविधाएं देने के दावे करने वाली सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है. हालत यह है कि सरकार केवल बेड कैपेसिटी बढ़ाने पर जोर दे रही है, जबकि रोगियों को जरूरत के अनुसार सुविधाएं मिल ही नहीं रही हैं, जिसके कारण संक्रमण से जूझ रहे लोग दम तोड़ रहे हैं और यह मौतें आम मौतें नहीं है बल्कि यह हत्याएं हैं.
उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में बेड कैपेसिटी बढ़ाने के बजाय प्रदेशभर के मेडिकल कॉलेजों में वेंटिलेटर और आईसीयू की सुविधाओं को बढ़ाया जाए. नेता प्रतिपक्ष ने कारोबारियों से भी संयम बरतने की अपील की है. उन्होंने मांग की है कि कारोबारियों को सरकार संकट के इस दौर में मुआवजा दे.
सरकार हो चुकी है पूरी तरह से फेल
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने आरोप जड़ा है कि प्रदेश भर में कोविड 19 संक्रमण में रेफरल नहीं मिलने से हुई मौतें प्राकृतिक नहीं है बल्कि यह हत्याएं हैं. उन्होंने कहा कि कोविड-19 के इस दौर में बेहतर सुविधाओं के दावे करने वाली सरकार दरअसल पूरी तरह से फेल हो चुकी है.