हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नेता प्रतिपक्ष का प्रदेश सरकार पर हमला, बोले- फेल हो गया सरकारी तंत्र - Himachal latest news

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने प्रदेश भर में कोरोनावायरस के कारण बिगड़ते हालातों को लेकर प्रदेश सरकार पर करारा हमला बोला है. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा है कि एक तरफ प्रदेश भर में लोग कोरोनावायरस के चलते मर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ प्रदेश सरकार अपनी छवि को सुधारने के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर एक एजेंसी हायर करना चाह रही है.

una
फोटो

By

Published : May 14, 2021, 8:38 PM IST

ऊनाःनेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने प्रदेश भर में कोरोना वायरस के कारण बिगड़ते हालातों को लेकर प्रदेश सरकार पर करारा हमला बोला है. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा है कि एक तरफ प्रदेश भर में लोग कोरोनावायरस के चलते मर रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ प्रदेश सरकार अपनी छवि को सुधारने के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर एक एजेंसी हायर करना चाह रही है.

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि लाखों की आबादी वाले छोटे से हिमाचल प्रदेश में मौतों का आंकड़ा भयावह हो गया है, जिसके चलते हर आम आदमी खौफजदा हो चुका है. प्रदेश की वर्तमान स्थिति खुद बयान करती है कि सरकार का पूरा तंत्र फेल हो चुका है. इस दौरान मुकेश अग्निहोत्री ने उन्हें पंजाब की सुध लेने की नसीहत देने वालों को भी आड़े हाथों लिया.

वीडियो..

प्रदेश में पूरा सरकारी तंत्र हो चुका फेल

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि लाखों की आबादी वाले हिमाचल प्रदेश में जिस तरह से संक्रमण फैल रहा है, लोग मर रहे हैं, इसे एक बात तय है कि प्रदेश में पूरा सरकारी तंत्र फेल हो चुका है. मार्च से लेकर मई महीने के मध्य तक बड़े पैमाने पर मौतें दर्ज की जा चुकी है. हिमाचल में कोविड-19 की पहली लहर में कितनी मौतें हुई और दूसरी लहर में कितनी मौतें हुई, इसका तुलनात्मक विश्लेषण ही सरकार को कटघरे में खड़ा कर देता है.

प्रदेश सरकार अपनी छवि को संवारने में कर रही एजेंसी हायर

उन्होंने कहा कि इससे बड़ी विडंबना और क्या हो सकती है कि हिमाचल प्रदेश में मौत का तांडव हो रहा है और प्रदेश सरकार अपनी छवि को संवारने के लिए एजेंसी हायर कर रही है. विपक्ष को पंजाब के हालातों को देखने की नसीहत देने पर नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हम हिमाचली हैं हम हिमाचल की ही बात करेंगे. हिमाचल प्रदेश में हालत यह है कि कूड़े के ट्रैक्टर में शव को ले जाया जा रहा है, सुलभ शौचालय में लोगों को क्वारंटाइन किया गया है. लोगों को अपनों के शव कंधे पर उठाकर श्मशान तक पहुंचाने पड़ रहे हैं. यदि फिर भी भाजपा को पंजाब की बात करनी है तो भाजपाई पहले पंजाब में जाकर देखें कि होम आइसोलेशन में रखे हुए मरीजों को पंजाब सरकार क्या-क्या सुविधाएं दे रही है.

ये भी पढ़ें: भविष्य को लेकर चिंता में ब्लड बैंक के कर्मचारी, हर्षवर्धन को चिट्ठी लिख कर बताई अपनी पीड़ा

ABOUT THE AUTHOR

...view details