हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला-बोल, नेता प्रतिपक्ष ने कहा- जयराम सरकार हर मोर्चे पर विफल

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री की अगुवाई में कांग्रेस पार्टी (Congress Party) ने रविवार को ऊना में जिला मुख्यालय पर केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ जोरदार हमला बोला है. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि आज हालत यह है कि मुख्यमंत्री किसी पर भी नियंत्रण नहीं रख पा रहे हैं. प्रदेश सरकार के कद्दावर मंत्री और मुख्य सचिव के बीच मुख्यमंत्री के सामने झड़प होती है, दूसरी तरफ मुख्यमंत्री की मौजूदगी में ही पुलिस के अधिकारियों के बीच लात और थप्पड़ चलते हैं.

congress performance in una
फोटो

By

Published : Jun 27, 2021, 8:23 PM IST

Updated : Jul 16, 2021, 3:39 PM IST

ऊना: नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Leader of Opposition Mukesh Agnihotri) की अगुवाई में कांग्रेस पार्टी (Congress Party) ने रविवार को ऊना में जिला मुख्यालय पर केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ जोरदार हमला बोला. इस मौके पर ऊना के विधायक सतपाल सिंह रायजादा, पूर्व मंत्री कुलदीप कुमार और पूर्व विधायक राकेश कालिया भी मौजूद रहे. कांग्रेस ने प्रदेश में बढ़ती हुई महंगाई, बेरोजगारी, किसानों के उत्पीड़न और हिमाचल में लगातार हो रहे मामलों को लेकर प्रदेश सरकार को घेरा है.

प्रदेश में सरकार हर मोर्चे पर विफल- मुकेश अग्निहोत्री

इस मौके पर मुकेश अग्निहोत्री ने प्रदेश सरकार (state government) के खिलाफ जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि एक तरफ जहां प्रदेश में सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है. वहीं, दूसरी तरफ सरकार के इस शासन में अधिकारियों और मंत्रियों समेत अन्य लोगों के बीच लगातार विवाद बढ़ते जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अब हालत यह है कि प्रदेश सरकार थप्पड़ों वाली सरकार बन कर रह चुकी है.

प्रदेश सरकार के कद्दावर मंत्री और मुख्य सचिव के बीच मुख्यमंत्री के सामने झड़प होती है, दूसरी तरफ मुख्यमंत्री की मौजूदगी में ही पुलिस के अधिकारियों के बीच लात और थप्पड़ चलते हैं, इतना ही नहीं जिस दिन मुख्यमंत्री धर्मशाला में थे उसी दिन धर्मशाला के विधायक से जुड़ा एक बहुत बड़ा विवाद सामने आ गया.

वीडियो

'मुख्यमंत्री की मौजूदगी में हो रहीं घटनाएं'

बता दें कि रविवार को ऊना जिला कांग्रेस ने नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री की अगुवाई में जिला मुख्यालय पर केंद्र और प्रदेश सरकार (State Government) के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के साथ साथ प्रदेश सरकार के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की. नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश भर में हो रहे बड़े-बड़े कांड मुख्यमंत्री की मौजूदगी में हो रहे हैं. इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार को थप्पड़ वाली सरकार तक कह डाला.

'देशभर में हो रहा किसानों का उत्पीड़न'

अग्निहोत्री ने कहा कि भाजपा के राज में महंगाई दिनों दिन बढ़ती जा रही है, जिससे जनता त्रस्त हो चुकी है. बेरोजगारी पर अंकुश लगाने के वायदे कर सत्ता में आई भाजपा ने इस दिशा में पलट कर पीछे देखा ही नहीं बल्कि बेरोजगार हुए युवाओं को गलत धंधों में डालने के प्रयास किए जा रहे हैं. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि देशभर में किसानों का उत्पीड़न किया जा रहा है.

'2022 में भाजपा सत्ता से बाहर'

वहीं, मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि आज हालत यह है कि मुख्यमंत्री किसी पर भी नियंत्रण नहीं रख पा रहे हैं. अब प्रदेश से भाजपा सरकार के बाहर होने का समय आ गया है और 2022 में जनता भाजपा को सत्ता से बेदखल करने का मन बना चुकी है.

ये भी पढ़ें-मोदी सरकार को बदनाम करने के लिए केजरीवाल इतना गिर जाएंगे पता नहीं था: अनुराग ठाकुर

Last Updated : Jul 16, 2021, 3:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details