ऊना:सोमवार को हरोली में बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस ने प्रदर्शन किया. इस दौरान घोड़ा गाड़ी निकालकर डीजल-पेट्रोल की बढ़ाई गए दामों पर विरोध जताया गया. साथ ही केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई इस दौरान नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री भी शामिल रहे. इस दौरान रैली भी निकाली गई जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग नहीं दिखाई दी.
कांग्रेस की रैली के दौरान कोरोना वायरस महामारी को लेकर जयराम सरकार को जमकर कोसा गया. कांग्रेस नेताओं ने कहा कोरोना काल के समय जयराम सरकार ने बिजली के बिलों सहित बसों का किराया बढ़ाकर लोगों को परेशान किया है. सरकार को ऐसे समय राहत देना चाहिए थी, लेकिन एक के बाद एक फैसले ऐसे लिए गए जिससे आम लोगों की आर्थिक स्थिति खराब हो गई.
इस दौरान नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने जयराम सरकार पर कई आरोप लगाये. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि भाजपा के लोग कोरोना संक्रमित हो गए और घूम रहे हैं. उनपर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. कांग्रेस के लोगों पर मामले दर्ज किए जा रहे हैं.
साथ ही भाजपा सरकार कांग्रेस की सरकारों को गिराने का काम कर रही है. मध्यप्रदेश के बाद अब राजस्थान में भाजपा के लोग इस काम में लगे हुए हैं. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार विकास में भेदभाव कर रही है. विधायक प्राथमिकता के तहत होने वाले कामों में जानबूझकर देरी की जा रही है. उन्होंने कहा क्षेत्र में माफिया पनप रहा है. माफिया का संरक्षण देना भाजपा को महंगा पड़ेगा.
ये भी पढ़ें :अब श्रद्धालुओं को चिंतपूर्णी मंदिर का घर बैठे मिलेगा प्रसाद, CM ने योजना का किया शुभारंभ