ऊना: हिमाचल प्रदेश वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि देश जहां इस वक्त कोरोना वायरस की विकट परिस्थितियों से जूझ रहा है, वहीं कांग्रेस के नेता देश में अराजकता का माहौल पैदा करके मजे लूटने का काम कर रहे हैं.
कोरोना काल में भी राजनीति चमका रही कांग्रेस
सत्ती ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की हालत अब भी कांग्रेस शासित राज्यों से काफी बेहतर हैं. उन्होंने कहा कि तथ्यों को दरकिनार करके बयान बाजी करने वाले मुकेश अग्निहोत्री अपने ही विधानसभा क्षेत्र से सटे पंजाब के हालात एक बार देख लें, जहां पर कांग्रेस की सरकार है. उन्होंने कहा कि ऐसी हालत में जब सभी राजनीतिक दलों को मजबूती के साथ जनता के साथ खड़े होना चाहिए था, वहीं कांग्रेस के नेता अपनी राजनीति चमकाने की होड़ में लगे हैं.
कांग्रेस में चल रहा सनसनीखेज बयान का मुकाबला
प्रदेश के कांग्रेस नेताओं की हालत यह है कि नेता प्रतिपक्ष और प्रदेशाध्यक्ष में केवल यही मुकाबला चल रहा है कि किसकी सबसे ज्यादा खबरें लगती है और कौन सबसे ज्यादा सनसनीखेज बयान बाजी करता है. छठे वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि कोविड-19 की दूसरी लहर में बहुत ज्यादा मरीज देश के अंदर आए हैं. हिमाचल में भी काफी हद तक महामारी नियंत्रण में चल रही थी लेकिन पिछले कुछ दिनों से कोरोना मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है. इस कारण काफी दिक्कतें आ रही हैं.