ऊना: लक्ष्मी नारायण धाम संस्था ने कोरोना पॉजिटिव मरीजों को विशेष हवन यज्ञ के जरीये ठीक करने का दावा किया है. संस्था की ओर से प्रशासन से कोविड सेंटरों में जाकर हवन यज्ञ करने की अनुमति भी मांगी गई है.
हालांकि प्रशासन ने संस्था को इस तरह का कोई भी कार्य करने की अनुमति देने से मना कर दिया है. प्रशासन का कहना है कि कोरोना काल में किसी को भी इस तरह की अनुमति नहीं दी जाएगी. अगर कोई यज्ञ या हवन करने की जानकारी उनके पास आती है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
जिला के लक्ष्मी नारायण धाम में कोरोना महामारी को लेकर ये विशेष हवन यज्ञ किया जा रहा है, जिसमें दुर्गा सप्तशती का पाठ पड़ा जा रहा है. यह हवन यज्ञ कई दिनों से किया जा रहा है.