ऊनाः ऊना के विधायक सतपाल रायजादा ने जिला में कानून-व्यवस्था के लगातार बिगड़ने के आरोप जड़े हैं. उन्होंने इस मामले को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर से भी मुलाकात कर ज्ञापन पत्र सौंपा. इसके बाद सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए विधायक रायजादा ने कहा है कि चोर और लुटेरे जिला मुख्यालय और आसपास के गांव में लगातार वारदातों को अंजाम देने में जुटे हैं, जबकि पुलिस विभाग हाथ पर हाथ धरे बैठा है.
विधायक सतपाल सिंह रायजादा ने हिमाचल प्रदेश में बीजेपी सरकार के मिशन रिपीट को मुंगेरीलाल का सपना बताया. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का 3 वर्ष का कार्यकाल निराशाजनक रहा है और जिसके चलते जनता बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने का मन बना चुकी है.
क्षेत्र में कानून-व्यवस्था लचर
ऊना के विधायक सतपाल रायजादा ने शहर और आसपास के क्षेत्रों में लचर कानून-व्यवस्था के आरोप जड़ते हुए सरकार जिला प्रशासन और पुलिस को सवालों के घेरे में खड़ा किया है. विधायक रायजादा ने इस संबंध में एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर को ज्ञापन पत्र भी सौंपा. विधायक ने कहा कि विधानसभा सत्र के दौरान ही जिला में कुछ ऐसी वारदातें अंजाम दी गई हैं. इससे स्थानीय शहरवासी और आसपास के ग्रामीण दहशत के साए में जी रहे हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक को कानून-व्यवस्था को पटरी पर लाने के संबंध में ज्ञापन पत्र भी सौंपा गया है.