ऊना: जिला में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है. जिसके चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है और स्थानीय लोगों को भारी समस्यों का सामना करना पड़ रहा है. बारिश के कारण नदी के किनारे बसे प्रवासियों की झुगी झोपड़ियों में पानी भर गया है.
वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन की तरफ से अभी तक कोई मदद करने के लिए नहीं आया हैं. वहीं, स्वां नदी अपने रौधर रूप से बह रही है. जिस कारण नदी का पानी किसानों के खेतों में भर गया और उनकी लाखों रुपये की फसल पानी में बह गई. वहीं, तेज बारिश से जिला में दो दिनों से बिजली भी बंद हैं.