हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ऊना: आखिरी दिन जिला परिषद के लिए 17 और प्रधान पद के लिए 309 ने भरे नामांकन

ऊना में पंचायत समिति एवं जिला परिषद सदस्य के पद के लिए नामाकंन भरने का आज अंतिम दिन था. इस दौरान जिला परिषद सदस्य के लिए 17 तथा प्रधान पद के लिए 309 उम्मीदवारों ने के रूप में नामांकन दाखिल किये. इस पर जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी राघव शर्मा ने बताया कि नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 6 जनवरी है .

पंचायत समिति
पंचायत समिति

By

Published : Jan 2, 2021, 7:11 PM IST

ऊनाः पंचायत प्रतिनिधियों, पंचायत समिति एवं जिला परिषद सदस्य के पद के लिए नामाकंन भरने के तीसरे व अंतिम दिन 17 जिला परिषद सदस्य तथा 309 प्रधान पद के उम्मीदवार के रूप में पर्चे दाखिल किये गये. इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने बताया कि किस विकास खंड में कितने नामांकन दाखिल हुए.

विकास खंड ऊना

विकास खंड ऊना में जिला परिषद सदस्य के लिए 2, पंचायत समिति के लिए 8, प्रधान पद के लिए 118, उप प्रधान पद के लिए 139 तथा वार्ड पंच के लिए 251 नामांकन दाखिल करवाए.

विकास खंड गगरेट

विकास खंड गगरेट में जिला परिषद सदस्य के लिए 4, पंचायत समिति के लिए 18, प्रधान पद के लिए 49, उप प्रधान पद के लिए 60 तथा वार्ड पंच के लिए 115 नामांकन प्राप्त हुए हैं.

विकास खण्ड अंब

विकास खण्ड अंब में जिला परिषद सदस्य के लिए 4, पंचायत समिति के लिए 18, प्रधान 57, उपप्रधान 86, वार्ड पंच 173 के लिए नामांकन दाखिल हुए हैं.

विकास खंड हरोली

विकास खंड हरोली में जिला परिषद सदस्य के लिए 7, पंचायत समिति के लिए 23, प्रधान पद के लिए 57, उप प्रधान पद के लिए 52 तथा वार्ड पंच के लिए 113 नामांकन प्राप्त हुए हैं.

विकास खंड बंगाणा

बंगाणा विकास खंड में पंचायत समिति के लिए 16, प्रधान पद के लिए 28, उप प्रधान पद के लिए 67 तथा वार्ड पंच के लिए 108 नामांकन दाखिल किए गए .जबकि जिला परिषद के लिए आज कोई नामांकन नहीं भरा गया.

इस पर जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी राघव शर्मा ने बताया कि 6 जनवरी को नामांकन वापस लेने का दिन है . उसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ें:पंचायत चुनाव: कुल्लू ब्लॉक के 5 जिला परिषद वार्ड से चुनावी मैदान में 15 उम्मीदवार

ABOUT THE AUTHOR

...view details