ऊना: क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में अब मरीजों के साथ तीमारदारों और जरूरतमंदों को दोपहर का भोजन करने के लिए अपनी जेब ढीली नहीं करनी पड़ेगी. प्राचीन महादेव मंदिर कोटला कलां की ओर से ऊना के सरकारी अस्पताल में लंगर सेवा शुरू की गई है.
रोजाना मंदिर से भोजन तैयार होकर अस्पताल पहुंचाया जाएगा और दोपहर 12 बजे से लेकर 2 बजे तक मरीजों और तीमारदारों को परोसा जाएगा. स्थानीय लोगों ने इस पहल की प्रशंसा की है. इस लंगर सेवा में मंदिर प्रबंधन के साथ-साथ आम लोगों का भी सहयोग मिल रहा है. अस्पताल में बांटे जाने वाले लंगर को पूरी तरह से सात्विक ढंग से बनाया जाएगा, जो कि रोगियों की सेहत के लिए भी लाभदायक होगा.