ऊना:हिमाचल सरकार वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने कहा है कि जयराम सरकार जिला ऊना में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए विशेष कदम उठा रही है. सत्ती ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा ऊना में कोविड के आरटीपीसीआर सैंपल की जांच के लिए चार करोड़ की लागत से प्रयोगशाला स्थापित करने की घोषणा कर दी गई है.
सत्ती ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा क्षेत्रीय अस्पताल में बिस्तरों की संख्या बढ़ाकर 300 करने का फैसला लिया गया है और इसके साथ ही 74 विभिन्न पद भरने की भी मंजूरी दे दी है. सत्ती ने कहा कि क्षेत्रीय अस्पताल में ही 200 बेड के लिए ऑक्सीजन प्लांट भी स्थापित किया जाएगा. सत्ती ने कहा कि कोरोना में चरमराई अर्थव्यवस्था के बावजूद भी प्रदेश सरकार हिमाचल में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए कदम उठा रही है.
क्षेत्रीय अस्पताल की बेड कैपेसिटी 300 करने का फैसला