ऊनाः जिला के हरोली में आयोजित ओबीसी सम्मेलन में कुलदीप राठौर ने सतपाल सत्ती की अभद्र टिप्पणी पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती की विवादित टिप्पणियों पर उनकी आलोचना करते हुए आरएसएस की प्रशंसा कर डाली. राठौर ने आरएसएस को देश में अच्छे संस्कार देने वाला और बेहतर संस्कृति निर्माण वाला संगठन बताया है. उन्होंने सतपाल सत्ती पर आरएसएस संगठन की छवि खराब करने का आरोप भी लगाया.
राठौर ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने इस टिप्पणी को अमर्यादित करार दिया है. उन्होंने कहा कि एक प्रदेशाध्यक्ष से इस तरह की बयानबाजी की उम्मीद नहीं की जा सकती. उन्होंने इस तरह की टिप्पणी कर उस संगठन की गरिमा को ठेस पहुंचाई है. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय से भाजपा को हार नजर आ रही है इसलिए दिल्ली और हिमाचल में भाजपा के नेता इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं.