हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

राठौर ने RSS को बताया सभ्य संगठन, बोले- सत्ती के अमर्यादित बयान ने संघ की गरिमा को पहुंचाई ठेस

कुलदीप राठौर ने कहा कि एक प्रदेशाध्यक्ष से इस तरह की बयानबाजी की उम्मीद नहीं की जा सकती. उन्होंने इस तरह की टिप्पणी कर उस संगठन की गरिमा को ठेस पहुंचाई है.

कुलदीप राठौर और सतपाल सत्ती (डिजाइन फोटो)

By

Published : Apr 18, 2019, 5:49 PM IST

ऊनाः जिला के हरोली में आयोजित ओबीसी सम्मेलन में कुलदीप राठौर ने सतपाल सत्ती की अभद्र टिप्पणी पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती की विवादित टिप्पणियों पर उनकी आलोचना करते हुए आरएसएस की प्रशंसा कर डाली. राठौर ने आरएसएस को देश में अच्छे संस्कार देने वाला और बेहतर संस्कृति निर्माण वाला संगठन बताया है. उन्होंने सतपाल सत्ती पर आरएसएस संगठन की छवि खराब करने का आरोप भी लगाया.

कुलदीप राठौर और सतपाल सत्ती (डिजाइन फोटो)

राठौर ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने इस टिप्पणी को अमर्यादित करार दिया है. उन्होंने कहा कि एक प्रदेशाध्यक्ष से इस तरह की बयानबाजी की उम्मीद नहीं की जा सकती. उन्होंने इस तरह की टिप्पणी कर उस संगठन की गरिमा को ठेस पहुंचाई है. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय से भाजपा को हार नजर आ रही है इसलिए दिल्ली और हिमाचल में भाजपा के नेता इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं.

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने सत्ती की जुबान काटने वाले को इनाम की घोषणा करने वाले कांग्रेस नेता विनय शर्मा को भी गलत ठहराया. उन्होंने कहा कि विनय शर्मा एक अधिवक्ता हैं तो उन्हें इस तरह की बयानबाजी नहीं करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि इस बारे में सभी कार्यकर्ताओं को हिदायत दी गई थी कि हमारा हिमाचल शांत स्वाभाव के लिए जाना जाता है तो इस तरह की बयानबाजी नहीं करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं ने इस पर अमल किया है और इस तरह की भाषा का किसी ने कोई प्रयोग नहीं किया है.

कुलदीप राठौर

बता दें कि सतपाल सत्ती ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर सोलन के नालागढ़ में अभद्र टिप्पणी की थी, जिसके बाद प्रदेश भर में सत्ती के इस बयान की आलोचना की जा रही है. इस संदर्भ में चुनाव आयोग द्वारा सतपाल सत्ती को नोटिस भी दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details