हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुलदीप राठौर का केंद्र सरकार पर हमला, कृषि विधेयक को बताया किसान विरोधी

कुलदीप राठौर ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने केंद्र सरकार की ओर से पास किए गए कृषि विधेयक का विरोध किया है. साथ ही केंद्र सरकार की किसान विरोधी नीतियों की कड़े शब्दों मे निंदा की है.

Kuldeep Rathore
कुलदीप राठौर

By

Published : Sep 23, 2020, 7:25 PM IST

ऊना:प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने केंद्र सरकार की ओर से पास किए गए कृषि विधेयक का विरोध किया है. साथ ही केंद्र सरकार की किसान विरोधी नीतियों की कड़े शब्दों में निंदा की है.

कुलदीप राठौर ने कहा कि मोदी सरकार किसान विरोधी है, जिसके चलते आज देश का किसान सड़कों पर है. केंद्र सरकार द्वारा पास किया गया कृषि विधेयक किसानों के लिए बहुत नुकसानदायक है. प्रदेश कांग्रेस इस घड़ी में किसानों के साथ खड़ी है.

वीडियो.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद से ही देश की जीडीपी गिर रही है. लगातार पेट्रोल और डीजल के दामों में बढोतरी हो रही है. हर तरफ मंहगाई ने जोर पकड़ा है. बेरोजगारी लगता बढ़ती जा रही है. नौकरियों को खत्म किया जा रहा है. हर सेक्टर को प्राइवेट किया जा रहा है.

कुलदीप राठौर ने केंद्र सरकार से कृषि विधेयक के पास होने पर पूछा कि क्या इस विधेयक का पास होना सही है. इस विधेयक के पास होने से किसानों को भारी नुकसान होगा. राठौर ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह प्रधानमंत्री का एक और किसान-विरोधी षड्यंत्र है. मोदी सरकार के तीन ‘काले’ अध्यादेश किसान-खेतिहर मजदूर पर घातक प्रहार हैं, ताकि न तो उन्हें एमएसपी व हक मिले और मजबूरी में किसान अपनी जमीन पूंजीपतियों को बेच दें.

वहीं, कांग्रेस जिला अध्यक्ष रंजीत राणा ने कहा कि सरकार के लाए दो विधेयक किसानों और कृषि क्षेत्र को तबाह करने वाले हैं. विधेयक पास होने वाला दिन काले अक्षर से लिखा जाएगा. ये विधेयक किसानों को आजादी देने वाला नहीं बल्कि बड़े उद्योगपतियों को आजादी देने वाला है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि इन विधेयकों के कारण खेती पूंजीपतियों के हाथों में चली जाएगी. विधेयक देशवासियों के भोजन के अधिकार को खतरे में डालने वाला है. इन विधेयकों से जमाखोरी, कालाबाजारी को बढ़ावा मिलेगा.

ये भी पढ़ें:ऊना में मजदूरों की मांगों को लेकर CITU का प्रदर्शन, निकाली रैली

ABOUT THE AUTHOR

...view details