हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नवरात्र: हरोली में कन्या पूजन कार्यक्रम आयोजित, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को किया सम्मानित - बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ

कन्या पूजन कार्यक्रम के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश भी दिया.

हरोली में कन्या पूजन कार्यक्रम आयोजित

By

Published : Oct 5, 2019, 8:26 AM IST

ऊना: नवरात्र के अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने हरोली में 151 कन्याओं के लिए कन्या पूजन कार्यक्रम आयोजित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश औद्योगिक विकास निगम के उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार ने की. इस मौके पर कन्याओं को फल व खिलौने भी प्रदान किए गए.

राम कुमार ने कहा कि महिलाओं व बेटियों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने व उनके उत्थान के लिए प्रदेश सरकार ने विभिन्न प्रकार की योजनाएं व कार्यक्रम शुरू किए हैं. उन्होंने कहा कि हमारे समाज में सभी पुरूषों व महिलाओं की सोच सकारात्मक होनी चाहिए, जिस तरह हम बेटों को समाज में मान-सम्मान देते हैं वैसे ही बेटियों को भी समाज में एक बराबर मान-सम्मान दिया जाना चाहिए.

राम कुमार ने कहा कि जिला ऊना में लड़कियों का लिंगानुपात पहले से बेहतर हुआ है. उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार की ओर से महिलाओं के सशक्तिकरण और बच्चों के शारीरिक व बौद्धिक विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. बेटियों की शिक्षा और उनके व्यक्तित्व विकास के लिए अनेक प्रोत्साहन योजनाएं चलाई गई हैं.

कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी सतनाम सिंह ने सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री मातृ वंदना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, बेटी है अनमोल योजना सहित पोषण अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी दी. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश भी दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details