रूस-यूक्रेन संकट : बमबारी की चपेट में आने से एक भारतीय छात्र की मौत
रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध का भीषण असर अब दिखने लगा है. दोनों देशों के बीच हुई बमबारी में कर्नाटक के हावेरी जिले के रहने वाले एक भारतीय छात्र की भी मौत हो गई है. विदेश मंत्रालय ने इसकी पुष्टि कर दी है. छात्र की पहचान नवीन ज्ञानगौडर के रूप में हुई है. यहां पढ़ें पूरी खबर...
यूक्रेन में बड़ा संकट: भारतीय दूतावास की सलाह- हर हाल में आज ही छोड़ें कीव
यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने मंगलवार को अपने नागरिकों को रूसी-यूक्रेन संघर्ष के कारण बिगड़ती सुरक्षा स्थिति के बीच राजधानी कीव को आज छोड़ने की सलाह दी है. यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने ट्वीट किया, 'कीव में भारतीयों के लिए सलाह, छात्रों सहित सभी भारतीय नागरिकों को आज तत्काल कीव छोड़ने की सलाह दी जाती है. ट्रेन सहित किसी भी उपलब्ध साधन से कीव छोड़ दें.' यहां पढ़ें पूरी खबर...
यूक्रेन संकट के बीच प्रधानमंत्री ने की राष्ट्रपति कोविंद से मुलाकात
यूक्रेन से भारतीयों को वापस लाने के लिए सरकार की ओर से 'ऑपरेशन गंगा' चलाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा था कि यूक्रेन में सभी भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरा सरकारी तंत्र चौबीस घंटे काम कर रहा है.यहां पढ़ें पूरी खबर...
'काचा बादाम' फेम सिंगर सड़क हादसे में घायल
'काचा बादाम' सॉन्ग गाकर रातों-रात इंटरनेट सेंसेशन बने भुबन बड्याकर के फैंस के लिए बुरी खबर आई है. भुबन बड्याकर एक सड़क हादसे में घायल हो गये हैं. उनके सीने में गहरी चोट लगी है. हादसे के बाद भुबन बड्याकर को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि भूबन ने फेमस होने के बाद एक सेकेंड हैंड कार खरीदी थी. वह कार चलाना सीख रहे थे और इस दौरान वह गंभीर सड़क हादसे का शिकार हो गए. यहां पढ़ें पूरी खबर...
छोटी काशी मंडी में महाशिवरात्रि पर लघु जलेब के साथ विशाल हवन का आयोजन
महाशिवरात्रि के मौके पर छोटी काशी मंडी में विशाल हवन का का आयोजन हुआ. हवन पूजन के बाद देवताओं की लघु जलेब का आयोजन किया गया है. इस जलेब में तीन देवी-देवता शामिल हुए. छोटी काशी मंडी में इस बार अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव (international shivratri mahotsav kullu) 2 मार्च से 8 मार्च तक मनाया जा रहा है. इस बार शिवरात्रि महोत्सव में 6 सांस्कृतिक संध्याओं की जगह 7 सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन किया जा रहा है. यहां पढ़ें पूरी खबर...
महाशिवरात्रि 2022: मंदिरों में उमड़ा आस्था का सैलाब, हर-हर महादेव के जयघोष से गूंजा शिवालय
महाशिवरात्रि पर सुबह से ही हिमाचल प्रदेश के मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ दिखाई दे रही है. जिला कुल्लू में भगवान शिव का त्योहार शिवरात्रि धूमधाम से मनाया जा रहा है. जिला के सभी शिवालय पूरी तरह से सज गए हैं. जिला कुल्लू के मुख्यालय खराहल घाटी के शीर्ष पर स्थित बिजली महादेव मंदिर में भी सुबह से ही भक्तों का आना जारी है. सरवरी के भूतनाथ मंदिर में भी सुबह 4 बजे से ही भक्तों की लंबी लाइनें लगी हुई हैं. इसके अलावा जिला के सभी शिवालयों में भी भगवान के दर्शनों को श्रद्धालु जुटे हुए हैं. यहां पढ़ें पूरी खबर...
एशिया के सबसे ऊंचे शिव मंदिर जटोली में महाशिवरात्रि की धूम, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
हिमाचल में वैसे तो भगवान शिव के बहुत से मंदिर हैं और सब मंदिरों का अपना-अपना महत्व है. वहीं, हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन से करीब सात किलोमीटर की दूरी पर जटोली शिव मंदिर स्थित है. इस मंदिर की खास बात यह है कि यह एशिया का सबसे ऊंचा शिव मंदिर है. शिव मंदिर जटोली में भी (SHIV JATOLI TEMPLE IN SOLAN) महाशिवरात्रि की धूम देखने को मिल रही है. जटोली शिव मंदिर पर्यटकों की पहली पसंद भी है. हर साल लाखों श्रद्धालु मंदिर का रुख करते हैं. यहां पढ़ें पूरी खबर...
चंबा: मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना का लाभ उठाकर फसल को करें सुरक्षित
अक्सर देखा जाता है कि जंगली जानवर और बेसहारा पशु किसानों की फसलों को बर्बाद कर देते हैं. ऐसे में सरकार की ओर से योजनाएं चलाई जा रही हैं, जो फसलों को सुरक्षित रखेगी. मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना के तहत (Mukhya Mantri Khet Sanrakshan Yojna) चारदीवारी यानी लोहे का बाड़ा उपलब्ध करवाया जा रहा है, जिसके चलते किसान अपने खेतों को सुरक्षित कर रहे हैं. यहां पढ़ें पूरी खबर...
शिमला में करुणामूलक संघ का अनशन 215 दिन से जारी, शहरी मंत्री सुरेश भारद्वाज के लिए किया सद्बुद्धि यज्ञ
215 दिन से मांगों को लेकर शिमला में अनशन पर बैठे करुणामूलक संघ ने शहरी मंत्री सुरेश भारद्वाज के लिए सद्बुद्धि यज्ञ किया. करुणामूलक संघ के सदस्य अजय कुमार ने (Karunamulak Sangh Protest in Shimla) कहा कि इस हवन के माध्यम से ईश्वर से प्रार्थना की गई कि सरकार व मंत्री करुणामूलक परिवारों के हित में फैसला लें. इस संघर्ष में अभी तक सरकार का कोई भी नुमाइंदा करुणामूलक आश्रितों से मिलने नहीं आया न ही उनकी जानकारी ली गई. यहां पढ़ें पूरी खबर...
हमीरपुर में कार और बाइक की जोरदार टक्कर, वीडियो वायरल
जिला हमीरपुर में शुक्करखड्ड के पास कार व बाइक की जोरदार (road accident in hamirpur) टक्कर हो गई. सड़क हादसे का सीसीटीवी फुटेज (cctv footage on road accident) भी सामने आया है. सीसीटीवी फुटेज का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में कार और बाइक की जोरदार टक्कर दिखाई दे रही है. टक्कर के बाद बाइक सवार दोनों युवक कई फीट हवा में उछलते नजर आए.
ठियोग में लापता व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
ठियोग में लापता व्यक्ति का शव संदिग्ध हालत में मिला है. मृतक भगत राम की बेटी निशा ने आरोप लगाते हुए कहा कि उनके पिता की हत्या की गई है. पहले भी उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई. यहां पढ़ें पूरी खबर...
ये भी पढे़ं :इस गुफा में चट्टानों से शिवलिंग पर गिरता था दूध! भस्मासुर से बचने के लिए शिवजी ने ली थी शरण