Hijab Row: हिजाब इस्लाम धर्म का अनिवार्य हिस्सा नहीं, याचिका खारिज
कर्नाटक हाईकोर्ट (Karnataka High Court) ने कक्षा में हिजाब पहनने की अनुमति देने का अनुरोध करने वाली उडुपी में 'गवर्नमेंट प्री-यूनिवर्सिटी गर्ल्स कॉलेज' की मुस्लिम छात्राओं के एक वर्ग की याचिकाएं मंगलवार को खारिज कर दी. वहीं, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा, छात्रों को कोर्ट के फैसले का पालन करना चाहिए. यहां पढ़ें पूरी खबर...
बीजेपी संसदीय दल की मीटिंग में पीएम मोदी बोले, मैं हूं नेताओं के बेटे-बेटियों का टिकट काटने का जिम्मेदार
चार राज्यों में बीजेपी की जीत के बाद मंगलवार को बीजेपी संसदीय दल (BJP Parliamentary Party meeting) की बैठक हुई, जिसमें इन राज्यों में सरकार गठन के लिए पार्टी की ओर से पर्यवेक्षक तय किए गए. मीटिंग में प्रधानमंत्री ने एक बार फिर वंशवाद की राजनीति पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा के किसी नेता या सांसद के बेटे या बेटी को टिकट नहीं मिला तो इसके लिए मैं जिम्मेदार हूं. यहां पढ़ें पूरी खबर...
लाठीचार्ज पर भड़की हिमाचल युवा कांग्रेस, न्यायिक जांच की मांग...पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
युवा कांग्रेस ने पुलिस प्रशासन पर सरकार (youth congress attacks on jairam government) के इशारे पर लाठीचार्च करने के आरोप लगाए. यदुपति ठाकुर ने आरोप लगाते हुए कहा कि एसपी शिमला ने उन्हें गुंडा कहकर संबोधित किया. इसको लेकर जल्द ही कानूनी राय लेंगे और उन पर मानहानि का दावा भी करेंगे.यहां पढ़ें पूरी खबर...
राष्ट्रीय होली उत्सव सुजानपुर में ये हिमाचली कलाकार देंगे प्रस्तुति, जानें सांस्कृतिक संध्या का शेड्यूल
सुजानपुर का ऐतिहासिक चार दिवसीय राष्ट्रीय होली उत्सव (National Holi Festival Sujanpur) 15 मार्च से शुरू हो रहा है. केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण, युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर उत्सव का शुभारंभ करेंगे. उपायुक्त एवं राष्ट्रीय होली उत्सव के आयोजन समिति की अध्यक्ष देवश्वेता बानिक ने बताया कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर उत्सव की पहली सांस्कृतिक संध्या में भाग लेंगे. यहां पढ़ें पूरी खबर...
हिमाचल की रबर डॉल: पैरों से तीरंदाजी कर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, कारनामा देखकर हैरान रह जाएंगे आप
हिमाचल के हमीरपुर की रहने वाली योगा गर्ल निधि डोगरा के नाम एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड जुड़ गया है. निधि ने महज 47 सेकेंड में स्कॉर्पियन पोज में तीरंजादी कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है. इस रिकॉर्ड को योगा वर्ल्ड बुक की तरफ से अप्रूव भी कर दिया गया है. निधि अब तक योगा में 6 वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुकी हैं.यहां पढ़ें पूरी खबर...