हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिजाब इस्लाम धर्म का अनिवार्य हिस्सा नहीं, लाठीचार्ज पर भड़की हिमाचल युवा कांग्रेस, पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें

कर्नाटक हाईकोर्ट (KARNATAKA HIGH COURT VERDICT ON HIJAB ROW) ने कक्षा में हिजाब पहनने की अनुमति देने का अनुरोध करने वाली उडुपी में 'गवर्नमेंट प्री-यूनिवर्सिटी गर्ल्स कॉलेज' की मुस्लिम छात्राओं के एक वर्ग की याचिकाएं मंगलवार को खारिज कर दी. युवा कांग्रेस ने पुलिस प्रशासन पर सरकार (youth congress attacks on jairam government) के इशारे पर लाठीचार्च करने के आरोप लगाए. यदुपति ठाकुर ने आरोप लगाते हुए कहा कि एसपी शिमला ने उन्हें गुंडा कहकर संबोधित किया. पढ़ें, अब तक की बड़ी खबरें...

top ten news of himachal
हिमाचल की बड़ी खबरें.

By

Published : Mar 15, 2022, 3:06 PM IST

Hijab Row: हिजाब इस्लाम धर्म का अनिवार्य हिस्सा नहीं, याचिका खारिज

कर्नाटक हाईकोर्ट (Karnataka High Court) ने कक्षा में हिजाब पहनने की अनुमति देने का अनुरोध करने वाली उडुपी में 'गवर्नमेंट प्री-यूनिवर्सिटी गर्ल्स कॉलेज' की मुस्लिम छात्राओं के एक वर्ग की याचिकाएं मंगलवार को खारिज कर दी. वहीं, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा, छात्रों को कोर्ट के फैसले का पालन करना चाहिए. यहां पढ़ें पूरी खबर...

बीजेपी संसदीय दल की मीटिंग में पीएम मोदी बोले, मैं हूं नेताओं के बेटे-बेटियों का टिकट काटने का जिम्मेदार

चार राज्यों में बीजेपी की जीत के बाद मंगलवार को बीजेपी संसदीय दल (BJP Parliamentary Party meeting) की बैठक हुई, जिसमें इन राज्यों में सरकार गठन के लिए पार्टी की ओर से पर्यवेक्षक तय किए गए. मीटिंग में प्रधानमंत्री ने एक बार फिर वंशवाद की राजनीति पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा के किसी नेता या सांसद के बेटे या बेटी को टिकट नहीं मिला तो इसके लिए मैं जिम्मेदार हूं. यहां पढ़ें पूरी खबर...

लाठीचार्ज पर भड़की हिमाचल युवा कांग्रेस, न्यायिक जांच की मांग...पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

युवा कांग्रेस ने पुलिस प्रशासन पर सरकार (youth congress attacks on jairam government) के इशारे पर लाठीचार्च करने के आरोप लगाए. यदुपति ठाकुर ने आरोप लगाते हुए कहा कि एसपी शिमला ने उन्हें गुंडा कहकर संबोधित किया. इसको लेकर जल्द ही कानूनी राय लेंगे और उन पर मानहानि का दावा भी करेंगे.यहां पढ़ें पूरी खबर...

राष्ट्रीय होली उत्सव सुजानपुर में ये हिमाचली कलाकार देंगे प्रस्तुति, जानें सांस्कृतिक संध्या का शेड्यूल

सुजानपुर का ऐतिहासिक चार दिवसीय राष्ट्रीय होली उत्सव (National Holi Festival Sujanpur) 15 मार्च से शुरू हो रहा है. केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण, युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर उत्सव का शुभारंभ करेंगे. उपायुक्त एवं राष्ट्रीय होली उत्सव के आयोजन समिति की अध्यक्ष देवश्वेता बानिक ने बताया कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर उत्सव की पहली सांस्कृतिक संध्या में भाग लेंगे. यहां पढ़ें पूरी खबर...

हिमाचल की रबर डॉल: पैरों से तीरंदाजी कर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, कारनामा देखकर हैरान रह जाएंगे आप

हिमाचल के हमीरपुर की रहने वाली योगा गर्ल निधि डोगरा के नाम एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड जुड़ गया है. निधि ने महज 47 सेकेंड में स्कॉर्पियन पोज में तीरंजादी कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है. इस रिकॉर्ड को योगा वर्ल्ड बुक की तरफ से अप्रूव भी कर दिया गया है. निधि अब तक योगा में 6 वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुकी हैं.यहां पढ़ें पूरी खबर...

भूस्खलन के चलते चंबा-सलूणी मार्ग बंद, लोगों को हो रही परेशानी

कैला मोड़ के पास लोक निर्माण विभाग (lok nirman vibhag himachal) द्वारा सड़क को चौड़ा करने के लिए कार्य करवाया जा रहा है. सोमवार शाम भारी मात्रा में मलबा व चट्टानें मार्ग पर गिरने से परेशानी बढ़ गई है. लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है. लोगों ने प्रशासन से मार्ग को जल्द से जल्द बहाल करने की मांग की है.यहां पढ़ें पूरी खबर...

किन्नौर: जेएसडब्ल्यू करछम जलविद्युत परियोजना क्षेत्र में दिखा तेंदुआ, सीसीटीवी में हुआ कैद

किन्नौर जिले के करछम क्षेत्र में इन दिनों तेंदुए का खौफ बना हुआ है. इन दिनों जिले के कई क्षेत्रों में तेंदुए देखे जा रहे हैं. ताजा मामले में करछम स्थित जेएसडब्ल्यू जलविद्युत परियोजना के बांध के बीच एक (Leopard seen in JSW Karcham) तेंदुआ बेखौफ घूमता हुआ नजर आया. गनीमत रही कि ड्यूटी पर तैनात कर्मीयों की जान बच गई. यहां पढ़ें पूरी खबर...

शिमला में 2 लड़कियों के बीच मारपीट, वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर 2 लड़कियों की मारपीट का एक वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो शिमला के रानी झांसी पार्क का बताया जा रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि दो लड़कियां आपस में बुरी तरह मारपीट कर रही हैं.यहां करें क्लिक..

हिमाचल महिला कबड्डी टीम का सोलन में हुआ शानदार स्वागत

हिमाचल की बेटियों ने नेशनल कबड्डी का खिताब (National Level Kabaddi Competition) अपने नाम कर लिया है. रोमांचक मुकाबले में हिमाचल ने रेलवे की टीम को 33-31 के नजदीकी अंतर से हराया. जीत अपने नाम करने के बाद हिमाचल की महिला कबड्डी टीम (Himachal womens kabaddi team) का वापस हिमाचल पहुंचने पर सोलन में शानदार स्वागत किया गया. यहां पढ़ें पूरी खबर...

चौपाल में नेपाली मूल के व्यक्ति ने फंदा लगाकर खत्म की जीवन लीला, जांच में जुटी पुलिस

शिमला जिले में आत्महत्या करने वालों का (suicide cases in shimla) आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. आए दिन आत्महत्या के मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामले में उपमंडल चौपाल में एक नेपाली मूल के व्यक्ति द्वारा पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला (Nepali man commits suicide in Chaupal) सामने आया है. एसपी शिमला डॉ. मोनिका ने मामले की पुष्टि की है. यहां पढ़ें पूरी खबर...

ये भी पढ़ें :कर्मचारियों का सिरमौरी नारा लाएगा सियासी तूफान? पहले भी नारों ने बदली है सियासत की चाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details