हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ऊना में शहीदों को किया गया याद, मंत्री वीरेंद्र कंवर बोले- रणबांकुरों के बलिदान को नहीं भूलेगा देश

जिला ऊना के थाना कलां में करगिल विजय दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकारी कार्यों में सैनिक परिवारों को प्राथमिकता मिलेगी.

खण्ड स्तरीय कारगिल विजय दिवस

By

Published : Jul 26, 2019, 11:15 PM IST

ऊना: करगिल विजय दिवस पर खंड स्तरीय कार्यक्रम अंबडेकर भवन थाना कलां में मनाया गया, जिसकी अध्यक्षता पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने की. वीरेंद्र कंवर ने कहा कि सरकारी कामों में सैनिक परिवारों को प्राथमिकता मिलेगी.

पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर
वीरेंद्र कंवर ने कहा कि शहीद परिवार का दर्द कम तो नहीं किया जा सकता है लेकिन दुख की घड़ी में सरकार हमेशा उनके साथ खड़ी है. प्रदेश सरकार ने शहीद के परिवार को 20 लाख रुपये की आर्थिक मदद और परिवार के एक सदस्य को सरकारी देने की नीति बनाई है. पंचायती राज मंत्री ने कहा कि शहीदों के सर्वोच्च बलिदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता. उन्होंने ये भी कहा कि अगले वर्ष विजय दिवस पर जिला में एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें जिला भर के सैनिक परिवार शामिल होंगे.
पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर
आपको बता दें कि इस कार्यक्रम में वीर नारियों सविता ठाकुर, श्वेता कुमारी, सुषमा देवी तथा शौर्य चक्र विजेता कैप्टन सुशील को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर कर्नल टीएस जसवाल, कर्नल कुलदीप सिंह, कर्नल सत्यदेव सिंह, कर्नल टीएस राणा, कर्नल राजिंद्र सिंह, कर्नल दर्शन सिंह, कमांडेंट भारत भूषण मौजूद रहे.
पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर

ABOUT THE AUTHOR

...view details