ऊना:अभिनेत्री कंगना रनौत अपने गृह नगर मंडी से मुंबई के लिए रवाना हो गई हैं. इसके लिए कंगना ऊना के रास्ते चंडीगढ़ जा रही हैं. चंडीगढ़ से उनकी फ्लाइट सवा 12 बजे की है.
ऊना से निकलते उनके काफिले में हिमाचल सरकार की दी गई सुरक्षा नजर आई. उनके काफिले में पायलट के साथ सुरक्षा कर्मी भी दिखाई दिए. कार में बैठी कंगना गंभीर मुद्रा में नजर आ रही थीं.
गौरतलब है कि बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह की मौत मामले के बाद कंगना रनौत लगातार सुर्खियों में है. बॉलीवुड में भाई भतीजावाद पर सवाल उठाना हो या फिर मुंबई पुलिस की कार्यप्रणाली पर, बॉलीवुड में ड्रग्स रैकेट पर सवाल उठाना हो या सुशांत सिंह की मौत की सीबीआई जांच की मांग कंगना ने इस पूरे मामले में अपनी राय बेबाकी से रखी.
इस बीच मामले में सियासत लगातार जारी है. कंगना के बयानों के बाद कंगना लगातार शिवसेना के नेताओं के निशाने पर रहीं, खासकर शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत के. मामला बढ़ता देख कंगना की सुरक्षा के मुद्दे ने भी सुर्खियां बटोरी और फिर केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से कंगना को Y श्रेणी की सुरक्षा दी गई. कंगना रनौत अब इसी सुरक्षा घेरे के साथ मुंबई जाएंगी.
ये भी पढ़ें:मुंबई के लिए रवाना हुई कंगना रनौत, ट्वीट कर लिखा: ना डरूंगी, ना झुकूंगी