हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री इस दिन करेंगे PGI सेटेलाइट सेंटर का शिलान्यास, अब मरीजों को नहीं जाना पड़ेगा चंडीगढ़

इस अस्पताल की खासियत यह होगी कि इसके बनने के बाद पीजीआई चंडीगढ़ के चक्कर लोगों को नहीं काटने पड़ेंगे.

By

Published : Mar 5, 2019, 11:59 PM IST

ऊना: जिला में पीजीआई सेटेलाइट सेंटर का प्रोजेक्ट धरातल पर उतरने जा रहा है. गुरुवार कोकेंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा इसका शिलान्यास करेंगे. इस अस्पताल की खासियत यह होगी कि इसके बनने के बाद पीजीआई चंडीगढ़ के चक्कर लोगों को नहीं काटने पड़ेंगे.
इस सेटेलाइट सेंटर में बहुविशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं जनता को मिलेंगी. अभी तक जिलावासी उच्च उपचार के लिए पीजीआई चंडीगढ़, आईजीएमसी शिमला, टांडा मेडिकल कॉलेज, जालंधर आदि बड़े शहरों के स्वास्थ्य संस्थानों का रुख करते थे.
ऊना मुख्यालय से मात्र तीन किलोमीटर की दूरी पर सेटेलाइट सेंटर के निर्माण को लेकर416 कनाल भूमि पीजीआई के नाम की गई है. इस स्वास्थ्य संस्थान को बनाने के लिए 500 करोड़ की लागत आएगी और इसमें 300 से ज्यादा बेड भी स्थापित होंगे. वहीं लगभग दस से ज्यादा विभागों में मरीजों की विभिन्न बीमारियों का उपचार विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा किया जाएगा. जिसके लिए एक हजार के करीब पैरा मेडिकल स्टाफ तैनात रहेगा.

पीजीआई सेटेलाइट सेंटर के शिलान्यास की तैयारियों का जायजा लेने के लिए चंडीगढ़ की एक टीम मं
गुरुवार को पीजीआई सेटेलाइट सेंटर के शिलान्यास की तैयारियों का जायजा लेने के लिए चंडीगढ़ की एक टीम मंगलवार को ऊना पहुंची. पीजीआई चंडीगढ़ के निदेशक डॉ. जगत राम के नेतृत्व में इस टीम ने उपायुक्त राकेश कुमार प्रजापति के साथ जाकर तैयारियों का निरीक्षण किया. उपायुक्त ने टीम को प्रशासन द्वारा किए जा रहे इंतजामों की विस्तार से जानकारी दी, जिस पर पीजीआई चंडीगढ़ की टीम ने संतोष व्यक्त किया.पीजीआई सेटेलाइट सेंटर का शिलान्यास मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा किया जाएगा. इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर और सांसद अनुराग ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details