हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

प्राकृतिक खेती पर जयराम सरकार का फोकस, हर गांव में मिट्टी का होगा परीक्षण - हिमाचल प्रदेश 2022 तक प्राकृतिक खेती वाला राज्य बनेगा

कृषि मंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश 2022 तक प्राकृतिक खेती वाला राज्य बनकर उभरेगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में रासायनिक और जैविक खेती पर रोक लगाई जाएगी और किसानों को प्राकृतिक खेती के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा.

रामलाल मारकंडा कृषि मंत्री

By

Published : Sep 13, 2019, 3:31 PM IST

ऊना: कृषि मंत्री रामलाल मारकंडा ने शुक्रवार को ऊना जिले का दौरा किया. इस दौरान कृषि मंत्री ने मृदा परीक्षण वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान उन्होंने रामपुर में सब्जी मंडी के निर्माण के लिए चिन्हित भूमि का भी निरीक्षण किया.

मारकंडा ने गांव त्यूड़ी में आयोजित किसान मेले में बतौर मुख्यातिथि शिरकत किया. कृषि मंत्री ने गांव टकारला में नवनिर्मित सब्जी मंडी का भी लोकार्पण किया. इस दौरान उनके साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती भी मौजूद रहे.

रामलाल मारकंडा कृषि मंत्री

कृषि मंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश 2022 तक प्राकृतिक खेती वाला राज्य बनकर उभरेगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में रासायनिक और जैविक खेती पर रोक लगाई जाएगी. वहीं, कांगड़ा के पत्र बम को कृषि मंत्री ने मात्र एक शिगूफा करार दिया.

मारकंडा ने कहा कि प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान योजना के तहत अभी तक 6400 किसानों को मास्टर ट्रेनर बनाया गया है. वहीं, इस साल दिसंबर माह तक 50 हजार किसानों को प्राकृतिक खेती से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है. मारकंडा ने कहा कि प्रदेश के सभी गांव में मृदा परीक्षण वैन जाकर किसानों के खेतों की मिट्टी की जांच कर फसलों की अच्छी पैदावार के लिए काम करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details