ऊना: जिला मुख्यालय के नजदीकी गांव नंगड़ा में वीरवार सुबह हुई सनसनीखेज वारदात में आईटीबीपी में एएसआई के पद पर तैनात व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या का आरोप मृतक के ही गांव के व्यक्ति पर लगा है, जबकि हत्या का कारण दो पक्षों में चल रहा जमीनी विवाद बताया जा रहा है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए रीजनल अस्पताल ऊना पहुंचा दिया गया है. पुलिस ने घटना के संबंध में हत्या का केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है.
मृतक विपिन कुमार 2 दिन पूर्व ही छत्तीसगढ़ से छुट्टी पर घर लौटा था, जबकि वीरवार सुबह ही उसने गांव में लेबर लगाकर गेहूं की फसल की कटाई का काम शुरू किया था. इसी दौरान सुबह करीब साढ़े सात बजे एक जिप्सी में सवार 4 लोग मौके पर पहुंचे. जिनमें से एक ने विपिन कुमार की छाती पर गोली दाग दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने उसे फौरन रीजनल अस्पताल ऊना पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
विपिन अपनी लेबर के साथ गेंहू की कटाई करवा रहा था
विपिन के खेतों के आसपास काम कर रहे स्थानीय निवासी गुरदयाल सिंह ने बताया कि वो अपने खेत में आलू की निकालने के लिए आ रहे थे और विपिन अपनी लेबर के साथ गेंहू की कटाई करवा रहा था. इसी दौरान एक जिप्सी में 4 लोग आए और जिनमें से एक व्यक्ति ने बंदूक निकालकर सीधे विपिन की छाती में गोली दाग दी.