हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ऊना में जलशक्ति अभियान को लेकर हुई समीक्षा बैठक, IRSSC के वैज्ञानिकों ने सांझा की जानकारी - water power campaign in Una

ऊना जिला देश के उन जिलों में शामिल है जहां पर भू-जल स्तर लगातार गिर रहा है. इस समस्या से बाहर निकालने के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार साथ जिला प्रशासन और विभिन्न संस्थाएं प्रयासरत है. इसी कड़ी में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया.

ऊना में जलशक्ति अभियान को लेकर हुई समीक्षा बैठक, IRSSC के वैज्ञानिकों ने सांझा की जानकारीऊना में जलशक्ति अभियान को लेकर हुई समीक्षा बैठक, IRSSC के वैज्ञानिकों ने सांझा की जानकारी

By

Published : Aug 28, 2019, 7:14 PM IST

ऊना: भारत सरकार के जलशक्ति अभियान को लेकर एडीसी ऊना अरिंदम चौधरी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई. बैठक में भारतीय रिमोट सेंसिंग सेटेलाइट सेंटर देहरादून से आए वैज्ञानिकों ने जिला में जल स्तर को लेकर विशेष जानकारियां सांझा की.

वहीं, जिला के विभिन्न विभागों के अधिकारी भी इस समीक्षा बैठक में मौजूद रहें. एडीसी ऊना अरिंदम चौधरी ने कहा कि जलशक्ति अभियान को लेकर भारत सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार विभिन्न तरह के अभियान चलाए जा रहें हैं.

वीडियो

वैज्ञानिकों ने बैठक में उपस्थित प्रतिनिधियों से ऊना ब्लॉक में जल स्तर को लेकर तैयार किए गए विभिन्न प्रकार के नक्शों के माध्यम से जानकारियां सांझा की. एडीसी ऊना ने बताया कि वैज्ञानिकों द्वारा नक्शों के माध्यम से दिए गए सुझावों के अनुसार ही आने वाले दिनों में प्रशासन और विभाग अपनी रुपरेखा तैयार करेंगे.

एडीसी ऊना ने बताया कि जलशक्ति अभियान के तहत देशभर में 255 ब्लॉक चिन्हित किए गए थे जिसमें से ऊना ब्लॉक भी शामिल है. एडीसी ने बताया कि ऊना में जमीन में मौजूद पानी का 148 प्रतिशत से अधिक हिस्सा प्रयोग हो रहा है. उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम में जिला के विभिन्न विभागों ने भू-जल स्तर में सुधार के लिए बेहतर कार्य किया है.

ये भी पढ़ें: तीन साल पुराने मामले में चरस तस्कर दोषी करार, 4 सितंबर को कोर्ट सुनाएगी सजा

बता दें कि ऊना जिला देश के उन जिलों में शामिल है जहां पर भू-जल स्तर लगातार गिर रहा है. ऊना जिला में एक दशक में भू-जल स्तर लगभग 2 मीटर तक नीचे पहुंच चुका है, जो कि बेहद गंभीर स्थिति है. ऊना जिला को इस समस्या से बाहर निकालने के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार साथ जिला प्रशासन और विभिन्न संस्थाएं प्रयासरत है. इसी कड़ी में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details