ऊना: भारत सरकार के जलशक्ति अभियान को लेकर एडीसी ऊना अरिंदम चौधरी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई. बैठक में भारतीय रिमोट सेंसिंग सेटेलाइट सेंटर देहरादून से आए वैज्ञानिकों ने जिला में जल स्तर को लेकर विशेष जानकारियां सांझा की.
वहीं, जिला के विभिन्न विभागों के अधिकारी भी इस समीक्षा बैठक में मौजूद रहें. एडीसी ऊना अरिंदम चौधरी ने कहा कि जलशक्ति अभियान को लेकर भारत सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार विभिन्न तरह के अभियान चलाए जा रहें हैं.
वैज्ञानिकों ने बैठक में उपस्थित प्रतिनिधियों से ऊना ब्लॉक में जल स्तर को लेकर तैयार किए गए विभिन्न प्रकार के नक्शों के माध्यम से जानकारियां सांझा की. एडीसी ऊना ने बताया कि वैज्ञानिकों द्वारा नक्शों के माध्यम से दिए गए सुझावों के अनुसार ही आने वाले दिनों में प्रशासन और विभाग अपनी रुपरेखा तैयार करेंगे.
एडीसी ऊना ने बताया कि जलशक्ति अभियान के तहत देशभर में 255 ब्लॉक चिन्हित किए गए थे जिसमें से ऊना ब्लॉक भी शामिल है. एडीसी ने बताया कि ऊना में जमीन में मौजूद पानी का 148 प्रतिशत से अधिक हिस्सा प्रयोग हो रहा है. उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम में जिला के विभिन्न विभागों ने भू-जल स्तर में सुधार के लिए बेहतर कार्य किया है.
ये भी पढ़ें: तीन साल पुराने मामले में चरस तस्कर दोषी करार, 4 सितंबर को कोर्ट सुनाएगी सजा
बता दें कि ऊना जिला देश के उन जिलों में शामिल है जहां पर भू-जल स्तर लगातार गिर रहा है. ऊना जिला में एक दशक में भू-जल स्तर लगभग 2 मीटर तक नीचे पहुंच चुका है, जो कि बेहद गंभीर स्थिति है. ऊना जिला को इस समस्या से बाहर निकालने के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार साथ जिला प्रशासन और विभिन्न संस्थाएं प्रयासरत है. इसी कड़ी में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया.