ऊना: कृषि सहकारी सभा दियोली में लगाए गए नए जांच अधिकारी ने पूरा रिकॉर्ड कब्जे में ले लिया है. इसके साथ जांच अधिकारी ने सहकारी सभा में हुई वित्तीय अनियमितताओं की जांच शुरू कर दी है. दिसंबर महीने तक यह जांच पूरी की जाएगी और पता लगाया जाएगा.
गगरेट क्षेत्र के चर्चित सहकारी सभा में हुए करोड़ों रुपये के घोटाले को लेकर जांच अधिकारी ने रिकॉर्ड कब्जे में ले लिया है. इस मामले पर एसपी ऊना की ओर से सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड किया गया था. अधिकारियों को सस्पेंड करने के बाद नए जांच अधिकारी ने रिकॉर्ड कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. जिला की दियोली कृषि सहकारी सभा काफी लंबे समय से विवादों में है.