ऊना में पीने के पानी का संकट ऊना:नगर परिषद ऊना के वार्ड नंबर 6 और 8 में जल शक्ति विभाग की पेयजल आपूर्ति में कीड़े आने के चलते शहर के लोग बेहद परेशान हैं. लोगों में गंदे पानी को लेकर विभाग के खिलाफ रोष है. हालांकि मामले का पता चलते ही जल शक्ति विभाग की टीम मौके पर पहुंची. लोगों ने कीड़े युक्त पानी के सैंपल आईपीएच विभाग के अधिकारियों को सौंपे और इस समस्या के जल्द समाधान की मांग की.
मंडराया बीमारियों का खतरा: बताया जा रहा है कि शहर में रसोई गैस की पाइपलाइन बिछाने के काम के चलते पेयजल आपूर्ति और सीवरेज लाइन को क्षति पहुंची थी. जिसके कारण यह समस्या आ रही है. विभाग का कहना है कि एक या दो दिन में इस समस्या का निदान कर दिया जाएगा. इस बीच लोगों को पीने का पानी तक नहीं बचा है. पानी में कीड़े होने के चलते अब लोगों को गंभीर बीमारियों का डर भी सता रहा है.
पानी में कीड़े:प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर परिषद ऊना वार्ड नंबर 6 और 8 में पानी में कीड़े होने के चलते शहर में गंभीर बीमारियां फैलने का खतरा बढ़ रहा है. बुधवार को शहर के एमसी पार्क में इकट्ठे हुए शहर वासियों ने जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को कीड़े युक्त पानी के सैंपल सौंपे और तुरंत इस समस्या के समाधान की मांग उठाई.
लोगों की विभाग से गुहार:स्थानीय निवासियों ने बताया कि करीब 6 दिन से पेयजल आपूर्ति में कीड़े आ रहे हैं. ऐसे में शहर में कई लोगों के बीमार होने का खतरा बढ़ गया है. उन्होंने कहा कि इस समस्या के संबंध में जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को भी सूचित किया गया है. बारिश के मौसम में इस तरह से गंदा और कीड़ों वाला पानी पीना जानलेवा भी साबित हो सकता है. लोगों को अब अपने परिवार के स्वास्थ्य की भी चिंता हो रही है.
ऊना के लोगों में IPH विभाग के खिलाफ भारी रोष दूषित पानी के लिए सैंपल: जल शक्ति विभाग के कनिष्ठ अभियंता सुरजीत सिंह ने बताया कि शहर में रसोई गैस की पाइपलाइन बिछाने के काम के दौरान जल शक्ति विभाग की वाटर सप्लाई और सीवरेज लाइनें पंक्चर हुई थी. इसके कारण करीब एक महीना शहर के कुछ और वार्डों की वाटर सप्लाई प्रभावित रही और विभाग को पूरी लाइन नए सिरे से डालनी पड़ी. अब एक बार फिर कीड़े युक्त पानी आने के चलते पाइपलाइन के पंचर होने का खतरा है. विभाग के कर्मचारी लाइन की जांच में जुटे हुए हैं. एक या दो दिन में समस्या का निदान कर दिया जाएगा.
ये भी पढे़ं:Himachal Water Crisis: बरसात में पानी के लिए तरस रहे लोग, शिमला में तीसरे दिन भी वाटर सप्लाई ठप, पेयजल परियोजनाओं में जमा हुई गाद