ऊना: जिला ऊना में उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर ने एक सप्ताह के भीतर दूसरी बार वीरवार देर रात को स्वां नदी में दबिश दी. इस छापेमारी के दौरान हरोली और ऊना में एक दर्जन टिप्परों को खनन विभाग के हवाले किया गया है.
उद्योग मंत्री ने देर रात फिर दी स्वां नदी में दबिश, छापेमारी के दौरन 11 टिप्परों और एक जेसीबी को पकड़ा गया - ऊना में अवैध खनन पर कार्रवाई
उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर ने वीरवार देर रात को स्वां नदी में दविश देकर एक दर्जन टिप्परों को खनन विभाग और पुलिस के हवाले किया.
उद्योग मंत्री की इस दबिश को देखकर खनन माफिया में हड़कंप मच गया है. वहीं, शुक्रवार को हरोली पुलिस ने भी अलग- अलग स्थानों पर खनन कर रहे 11 टिप्परों और एक जेसीबी को अपने कब्जे में लिया है. उद्योग मंत्री की इस कार्रवाई को पूरी तरह से गुप्त रखा गया था. हालांकि छापेमारी के बाद खनन विभाग और पुलिस की टीमों को मौके पर बुलाकर कार्रवाई की गई. वहीं डीएसपी ऊना अशोक वर्मा ने माना कि देर रात पुलिस ने सयुंक्त अभियान के तहत अवैध खनन कर रहे टिप्परों और ट्रैक्टरों को कब्जे में लिया है.