ऊना:जिला उद्योग संघ ऊना, देहरा के विधायक होशियार सिंह के समर्थन में उतर आया है. उद्योगपतियों ने ऐलान किया है कि यदि ट्रक यूनियन के अध्यक्ष ने अपना बयान वापस नहीं लिया और प्रशासन द्वारा उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई तो उद्योगपति अपने उद्योगों को बंद करने से भी गुरेज नहीं करेंगे. रविवार को जिला उद्योग संघ ने प्रेस वार्ता करते हुए गगरेट ट्रक यूनियन के अध्यक्ष द्वारा विधायक होशियार सिंह के खिलाफ दिए गए बयान की कड़े शब्दों में निंदा की. (Industry Association Una)
उद्योग संघ के प्रतिनिधियों में राकेश कौशल ने रविवार को पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि गगरेट ट्रक यूनियन के अध्यक्ष सतीश गोगी द्वारा देहरा के विधायक होशियार सिंह के खिलाफ की गई बयानबाजी अति निंदनीय है. उन्होंने कहा कि सतीश गोगी फौरन अपना बयान वापस लें अन्यथा उद्योग जगत इस मामले को लेकर उद्योगों की तालाबंदी करने से भी गुरेज नहीं करेगा. उन्होंने सरकार और प्रशासन से इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए ट्रक यूनियन के अध्यक्ष के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.