ऊना: जिले में आरआरएस के विंग राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच ने "नो मोर पाकिस्तान" शीर्षक से एक गोष्ठी का आयोजन किया. इस दौरान संघ के दिग्गज नेता और राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य इंद्रेश कुमार ने देश के विभाजन के लिए कांग्रेस को जिम्मेवार ठहराया.
इंद्रेश कुमार ने देश के पहले प्रधानमंत्री और पाकिस्तान समर्थक जिन्ना को देश के विभाजन का कारण बताया. उन्होंने कांग्रेस पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि शहीदों के बलिदान के कारण ही देश को आजादी मिली है. इंद्रेश कुमार ने कहा कि 1971 में पाकिस्तान दो टुकड़ों में विभाजित हो गया था. अब पाकिस्तान के जल्द ही सात-आठ टुकड़ों में टूटकर विश्व के मानचित्र से मिट जा जाएगा.
जिन्ना और नेहरू(फाइल फोटो) संघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य ने पाकिस्तान और उसके समर्थक नेताओं के कश्मीर के बिना पाकिस्तान अधूरा है के नारे के जवाब में लाहौर के बिना हिंदुस्तान अधूरा है का नारा दिया. उन्होंने महबूबा मुफ्ती और कश्मीर के नेताओं द्वारा अलग राष्ट्रपति अलग प्रधानमंत्री के बयान का विरोध करते हुए एक देश एक प्रधानमंत्री की बात कही. इंद्रेश कुमार ने पूरे भारत देश की तरह कश्मीर में भी एक समान कानून लागू किए जाने का समर्थन किया.
आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के दिग्गज नेता ने भोपाल से साध्वी प्रज्ञा द्वारा चुनावी रणभूमि में आने से कांग्रेस के पाप सामने आने का दावा किया. उन्होंने हिन्दुओं और भगवा के आतंकी नहीं होने की बात कही. उन्होंने कांग्रेस द्वारा अपने कार्यकाल में सेना और सुरक्षा एजेंसियों का गलत प्रयोग कर नारी पर अत्याचार किए जाने का आरोप लगाया.