हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

इंडियन आइडल फेम नितिन कुमार के पिता को तेज रफ्तार पिकअप ने कुचला, अस्पताल में मौत - road accident in Una

Indian Idol fame Nitin Kumar father dies: मशहूर सिंगिग रिएलिटी टेलेंट शो इंडियन आइडल-10 फेम नितिन कुमार के पिता को एक तेज रफ्तार पिकअप ने कुचल डाला. आरोपी ड्राइवर मौके से फरार हो गया. लोगों ने नितिन के पिता राजेंद्र कुमार को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी मौत हो गई. नितिन ने सोशल मीडिया पर अपने पिता के निधन की जानकारी साझा की है.

Indian Idol fame Nitin Kumar father dies
इंडियन आइडल फेम नितिन कुमार के पिता की मौत

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 6, 2023, 12:03 PM IST

Updated : Nov 6, 2023, 12:37 PM IST

ऊना : फेमस रिएलिटी सिंगिग शो इंडियन आइडल फेम नितिन कुमार के पिता का एक सड़क हादसे में निधन हो गया है. जानकारी के मुताबिक नितिन के पिता राजेंद्र कुमार रविवार को अपनी कार से अंब बाजार गए थे. जहां वो अंब-हमीरपुर हाइवे पर ज्वार के पास एक तेज रफ्तार पिकअप की चपेट में आ गए. नितिन ने सोशल मीडिया के जरिये अपने पिता के निधन की जानकारी दी है.

कैसे हुआ हादसा- पुलिस को हादसे की जानकारी इरफान नाम के एक दुकानदार ने दी है. इरफान के मुताबिक रविवार को राजेंद्र कुमार उनकी दुकान पर सामान लेने आए थे. रात करीब 8 बजे जब वो सामान लेकर अपनी गाड़ी की ओर जा रहे थे तभी एक तेज रफ्तार पिकअप (UP13CT7644) ने राजेंद्र को कुचल दिया. हादसे को अंजाम देने वाला यूपी नंबर का पिकअप चालक मौके से फरार हो गया.

हादसे के बाद इरफान ने अपने साथी से साथ मिलकर बुरी तरह से घायल राजेंद्र को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. जहां उनकी हालत को देखते हुए पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया. जहां ले जाते वक्त रास्ते में ही राजेंद्र कुमार ने दम तोड़ दिया. ऊना अस्पताल से ही नितिन को इस हादसे की जानकारी दी गई थी. राजेंद्र की हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया था लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई.

हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर आरोपी पिकअप ड्राइवर की तलाश में जुट गई है. पुलिस के मुताबिक पिकअप चालक की पहचान हो गई है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. ऊना के एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले जांच की जा रही है.

कौन हैं नितिन शर्मा- गौरतलब है कि नितिन शर्मा बहुचर्चिच सिंगिंग टेलेंट शो इंडियन आइडल के 10वें संस्करण के प्रतिभागी रहे. वो हिमाचल प्रदेश के ऊना के रहने वाले हैं. उल्लेखनीय है कि 2018 में हुए इंडियन आइडल-10 शो में नितिन शर्मा टॉप-5 में पहुंचे थे. उनकी सिंगिग को शो के जजों के साथ-साथ देशभर के लोगों ने पसंद किया था.

नितिन ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर अपने पिता के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि 'अपने जीवन में सिर्फ एक बार तस्वीर खींची आपके साथ मैंने, मुझे पता नहीं था आप मुझे छोड़कर चले जाओगे. मैं आज जो भी हूं या बना हूं वो मैं नहीं हूं वो आप हो. आप मुझे छोड़कर चले गए लेकिन आप मेरे साथ थे, हो और रहोगे. पापा आपकी आत्मा को भगवान शांति दे और अपने चरणों में रखें. मेरे पास इस समय कोई शब्द नहीं हैं.'

ये भी पढ़ें:नाबालिग के साथ दुष्कर्म, CM हेल्पलाइन पर शिकायत के बाद मामला दर्ज

ये भी पढ़ें:क्रिप्टो करेंसी फ्रॉड में एक महिला कॉन्स्टेबल सहित 8 आरोपी गिरफ्तार, अभी 50 के करीब गिरफ्तारी होना तय

Last Updated : Nov 6, 2023, 12:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details