हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ऊना में बंद रहे बाजार, पुलिस ने ड्रोन से की निगरानी - Himachal latest news

ऊना जिला मुख्यालय सहित तमाम शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के बाजार शनिवार को बंद रहे. हालांकि इस दौरान कुछ नामी कंपनियों के स्टोर्स दूध और सब्जी के नाम पर खुले भी रहे, लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने स्टोर संचालकों को बाहर बैठकर दूध और सब्जी बेचने के निर्देश दिए और स्टोर्स को बंद रखने को कहा गया.

impact-of-weekend-closures-in-una-district
फोटो

By

Published : Apr 24, 2021, 8:16 PM IST

ऊनाःकोविड-19 की रोकथाम के लिए सरकार की ओर से शनिवार और रविवार को बाजार बंद करने के आदेश दिए गए है. आदेशों के मुताबिक ऊना जिला मुख्यालय सहित तमाम शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के बाजार शनिवार को बंद रहे. हालांकि इस दौरान कुछ नामी कंपनियों के स्टोर्स दूध और सब्जी के नाम पर खुले भी रहे, लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने स्टोर संचालकों को बाहर बैठकर दूध और सब्जी बेचने के निर्देश दिए और स्टोर्स को बंद रखने को कहा गया.

लंबी बहस के बाद स्टोर संचालकों को पुलिस के कहे अनुसार अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद करने पड़े. इस दौरान पुलिस टीम ने ड्रोन से विभिन्न क्षेत्रों में निगरानी की. डीएसपी हेडक्वार्टर रमाकांत ठाकुर ने बताया कि कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद प्रदेश सरकार दिशा-निर्देश के अनुसार शनिवार को जिला मुख्यालय सहित सभी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के बाजार बंद हैं. वहीं पुलिस ने इन नियमों का पालन न करने वालों को चेतावनी देकर उनकी दुकानें बंद करवाई और लोगों से बिना किसी काम के घर से बाहर न निकलने की अपील की जा रही है. ऊना शहर के हमीरपुर रोड और बस स्टैंड पर कुछ व्यापारिक प्रतिष्ठान खोले गए थे, जिन्हें पुलिस कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर बंद करवा दिया है और उन्हें सरकार की ओर से जारी की गई गाइडलाइन का पालन करने की भी हिदायतें जारी की गई है.

वीडियो.

आदेशों का कारोबारी कर रहे पालन

उधर, हिमाचल प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष सुमेश शर्मा ने कहा है कि प्रदेश सरकार की ओर से कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी किए दिशा-निर्देश का सभी कारोबारी पालन कर रहे हैं. संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए शनिवार और रविवार को बाजारों को बंद रखने के आदेश दिए गए हैं, जिसका सभी कारोबारी पालन कर रहे है.

ये भी पढ़ेंः-मंडी में दिखा वीकेंड बंदी का असर, बसों में इक्का-दुक्का नजर आईं सवारियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details