ऊना:उपमंडल बंगाणा में पिछले कुछ समय से अवैध कटान माफिया सक्रिय हैं, जिस कारण बंगाणा में अवैधकटान रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है.
ऊना: बंगाणा में पकड़े गए खैर के 20 अवैध मोछे, रेंज अधिकारी कर रहे जांच - ऊना में अवैध कारोबार
बंगाणा में वैध कटान माफिया सक्रिय पकड़े गए खैर के 20 अवैध मोछे
ऐसा ही एक मामला रविवार देर रात को सामने आया जब गुप्त सूचना के आधार पर रेंज अधिकारी संदीप सेठी व टीम सदस्यों ने बंगाणा के सासण में अवैध कटान से खैरों के 20 मोछे पकड़े, जिनकी कीमत बाजार में लगभग 25 हजार के करीब बताई जा रही है.
वहींरेंज अधिकारी संदीप सेठी का कहना है कि खैर के अवैध मोछों को कब्जे में ले लेकर छानबीन की जा रही है. जो लोग इस कार्य मे संलिप्त पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.