हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ऊना खनन माफिया पर पुलिस की कार्रवाई, 6 टिप्परों के किए चालान - डीएसपी हरोली अनिल कुमार मेहता

हरोली के तहत घालूवाल में की गई नाकेबंदी के दौरान पुलिस ने 6 वाहनों के चालान किए हैं. नाकेबंदी स्थान से कुछ दूरी पर सड़क किनारे करीब 15 टिप्पर रेत बजरी से लदे हुए पाए गए. इस दौरान 6 टिप्परों के पास आधिकारिक दस्तावेज होने के चलते पुलिस ने उन्हें आगे बढ़ने दिया, लेकिन आधा दर्जन टिप्परों के पास रेत की ढुलाई के लिए कोई वैध दस्तावेज नहीं था, जिसके चलते उनके चालान किये गए है.

una
फोटो

By

Published : May 20, 2021, 3:09 PM IST

ऊना: कर्फ्यू के दौरान आवश्यक वस्तुओं की ढुलाई की आड़ में अवैध खनन माफिया एक बार फिर से सक्रिय हो गया है. ऊना में भी अवैध खनन का मामला सामने आया है. हरोली पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ एक बार फिर बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए करीब आधा दर्जन वाहनों के चालान किए हैं.

हरोली उपमंडल के तहत घालूवाल में की गई नाकेबंदी के दौरान डीएसपी हरोली अनिल कुमार मेहता की अगुवाई में पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया. बता दें कि कर्फ्यू में रेत और बजरी की ढुलाई कानूनी दस्तावेजों के आधार पर हो सकती है, लेकिन इसी आड़ में खनन माफिया रेत, बजरी की अवैध खनन करने में जुटा हुआ था. लोगों ने अवैध खनन की सूचना पुलिस को दी. सूचना के आधार पर पुलिस ने नाकेबंदी कर खनन माफिया का भंडाफोड़ किया.

6 वाहनों के काटे चालान

हरोली पुलिस ने इसी तरह के खनन माफिया पर लगाम कसते हुए करीब 6 वाहनों के चालान किए हैं. नाकेबंदी स्थान से कुछ दूरी पर सड़क किनारे करीब 15 टिप्पर रेत, बजरी से लदे हुए पाए गए. इस दौरान किसी भी टिप्पर का चालक या अन्य कोई परिचालक मौके पर मौजूद नहीं था. खोजबीन के बाद पुलिस ने सभी चालकों को ढूंढ निकाला.

टिप्परों के पास नहीं थे वैध दस्तावेज

पुलिस ने उनसे टिप्परों में लोड किए गए रेत और बजरी के संबंध में वैध दस्तावेज दिखाने को कहा. इस दौरान 6 टिप्परों के पास आधिकारिक दस्तावेज होने के चलते पुलिस ने उन्हें आगे बढ़ने दिया, लेकिन आधा दर्जन टिप्परों के पास रेत की ढुलाई के लिए कोई वैध दस्तावेज नहीं था, जिसके चलते उनकेचालान किये गए हैं. डीएसपी हरोली अनिल कुमार मेहता ने पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस अवैध खनन माफिया के खिलाफ लगातार कार्रवाई अमल में ला रही है और भविष्य में भी यह अभियान जारी रहेगा.

ये भी पढ़ें:करसोग: एक बोरी सीमेंट खरीदने गाड़ी में बाजार पहुंच गया पूरा परिवार, पुलिस ने काटे चालान

ABOUT THE AUTHOR

...view details