हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ऊना में शराब की बड़ी खेप के साथ पकड़ा गया रेस्टोरेंट संचालक, मामला दर्ज - अवैध शराब

ऊना में एक रेस्टोरेंट में पुलिस ने दबिश देकर अवैध शराब बरामद की है. पुलिस ने रेस्टोरेंट मालिक से 20 पेटी शराब और दो बीयर की पेटी भी कब्जे में ली है. पुलिस ने रेस्टोरेंट मालिक के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

una
फोटो

By

Published : May 15, 2021, 10:17 AM IST

ऊना:कोरोना कर्फ्यू की बंदिशों के बावजूद कुछ लोग कमाई करने के गलत तरीकों को अपनाने से बाज नहीं आ रहे हैं. हालत यह है कि प्रदेश सरकार द्वारा संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए लागू की गई बंदिशों के बीच जहां तमाम व्यापारिक प्रतिष्ठानों सहित शराब के ठेके बंद चल रहे हैं, वहीं अवैध शराब के धंधे को अंजाम देने वाले लोग पूरी तरह से सक्रिय हो गए हैं.

पुलिस ने एक रेस्टोरेंट में पकड़ी शराब की बड़ी खेप

ऐसा ही एक मामला सदर थाना ऊना के तहत गांव खानपुर में सामने आया है. जहां से पुलिस ने एक रेस्टोरेंट में दबिश देते हुए शराब की बड़ी खेप बरामद की है. पुलिस ने रेस्टोरेंट मालिक से 20 पेटी शराब और दो बीयर की पेटी भी कब्जे में ली है. पुलिस ने रेस्टोरेंट मालिक के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

वीडियो

छुपा कर रखी थी शराब की पेटियां

पुलिस को गुप्त सूचना मिल रही थी कि खानपुर स्थित एक रेस्टोरेंट में पिछले कुछ दिनों से शराब बेची जा रही है. जिसके बाद शुक्रवार दोपहर थाना प्रभारी ऊना सर्वजीत सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम ने रेस्टोरेंट में दबिश दी. जहां पर तलाशी के दौरान बेड बॉक्स से काफी मात्रा में शराब बरामद हुई. पुलिस ने पाया कि रेस्टोरेंट मालिक ने अवैध रूप से 12 पेटी देसी व 8 पेटी अंग्रेजी सहित दो पेटी बीयर छुपा कर रखी थी.

ये भी पढ़ें:डॉ. वीर सिंह नेगी बनेंगे बिलासपुर AIIMS में संस्थान निदेशक, सोमवार को संभालेंगे कार्यभार

ABOUT THE AUTHOR

...view details