ऊना:कोरोना कर्फ्यू की बंदिशों के बावजूद कुछ लोग कमाई करने के गलत तरीकों को अपनाने से बाज नहीं आ रहे हैं. हालत यह है कि प्रदेश सरकार द्वारा संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए लागू की गई बंदिशों के बीच जहां तमाम व्यापारिक प्रतिष्ठानों सहित शराब के ठेके बंद चल रहे हैं, वहीं अवैध शराब के धंधे को अंजाम देने वाले लोग पूरी तरह से सक्रिय हो गए हैं.
पुलिस ने एक रेस्टोरेंट में पकड़ी शराब की बड़ी खेप
ऐसा ही एक मामला सदर थाना ऊना के तहत गांव खानपुर में सामने आया है. जहां से पुलिस ने एक रेस्टोरेंट में दबिश देते हुए शराब की बड़ी खेप बरामद की है. पुलिस ने रेस्टोरेंट मालिक से 20 पेटी शराब और दो बीयर की पेटी भी कब्जे में ली है. पुलिस ने रेस्टोरेंट मालिक के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.