ऊना:जिला ऊना के टाहलीवाल इंडस्ट्रियल एरिया के तहत पेश आई घटना के दौरान एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को जलाने का प्रयास किया. हालांकि घटना में महिला के साथ-साथ खुद उसका पति भी आग की चपेट में आने के चलते घायल हुआ है. जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है. वहीं, पुलिस ने घटना के संबंध में पति के खिलाफ केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस को दी शिकायत में बंगाणा उपमंडल की लठियाणी पंचायत के तहत पड़ते गांव राजली बन्यालां निवासी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह इंडस्ट्रियल एरिया टाहलीवाल स्थित एक फ्लोर मिल में पिछले 5 साल से काम कर रही है. नरेश भारद्वाज के साथ इस महिला की दूसरी शादी हुई है.
पुलिस को दिए बयान में महिला ने आरोप लगाया कि शादी के बाद उसे अपने पति की कुछ अजीबोगरीब हरकतों के बारे में पता चला. महिला का पति नरेश भारद्वाज अजीब तरह का नशा करने का बाद उसके साथ मारपीट करने लग गया. करीब 10-12 दिन पूर्व भी नरेश भारद्वाज ने जसविंदर कौर के साथ नशे में धुत होकर मारपीट की, जिसके बाद पीड़िता ने महिला थाना पहुंचकर पति के खिलाफ शिकायत सौंपी थी. थाने में बुलाए जाने पर महिला ने अपने पति से तलाक लेने की बात कही, जबकि पुलिस ने मामले की जांच बढ़ाने की बात कही.
इसी दौरान शनिवार देर रात करीब 8:30 बजे महिला का पति कमरे में आया और अजीब सी हरकतें करने के साथ-साथ महिला के साथ गाली गलौज करने लग गया. नरेश भारद्वाज अपने साथ प्लास्टिक का एक डिब्बा भी लेकर आया, जिसमें पीले रंग का कुछ तरल पदार्थ भरा था. उसने जसविंदर कौर को जान से मारने की धमकी देते हुए कमरे में पड़ी एक पुरानी टी-शर्ट उठाई और उस पर तरल पदार्थ डालकर आग लगा दी. तरल पदार्थ नरेश के कपड़ों पर भी गिरने के चलते टी-शर्ट के साथ-साथ नरेश के कपड़ों में आग लग गई. इसी दौरान नरेश ने जलती हुई टी-शर्ट को जसविंदर कौर पर फैंक दिया, जिससे जसविंदर के कपड़ों में भी आग लग गई. आग से बचाव के चलते जसविंदर ने फौरन कमरे में लगे नल को खोला और उसके नीचे जा बैठी, जबकि नरेश ने भी बाथरुम में भागकर नल के नीचे बैठ आग पर काबू पाया.