ऊना: एचआरटीसी के ऊना डिपो द्वारा अब चंडीगढ़ के लिए कुल मिलाकर 5 बस रूट शुरू किए गए हैं. मंगलवार को हरोली चंडीगढ़ रूट पर भी बस को चलाया जाएगा. आरएम ऊना जगन्नाथ शर्मा ने इसकी पुष्टि की है.
HRTC ऊना डिपो ने चंडीगढ़ के लिए 5 बस रूट किए शुरू, देखें सारणी - ऊना लेटेस्ट न्यूज
एचआरटीसी के ऊना डिपो द्वारा अब चंडीगढ़ के लिए कुल मिलाकर 5 बस रूट शुरू किए गए हैं. हिमाचल पथ परिवहन निगम ऊना डिपो द्वारा बढ़ाए गए इस रूट से अब लोकल व इंटरस्टेट बस रूट को बढ़ाकर कुल संख्या बढ़कर 38 हो गई है. अब ऊना डिपो से हरोली से चंडीगढ़ के लिए सीधा बस रूट चलाया गया है. इस रूट के शुरू होने से अब ऊना डिपो द्वारा चंडीगढ़ के लिए चलाए जा रहे रूटों की संख्या बढ़कर 5 हो गई है.
हिमाचल पथ परिवहन निगम ऊना डिपो द्वारा बढ़ाए गए इस रूट से अब लोकल व इंटरस्टेट बस रूट को बढ़ाकर कुल संख्या बढ़कर 38 हो गई है. अब ऊना डिपो से हरोली से चंडीगढ़ के लिए सीधा बस रूट चलाया गया है. इस रूट के शुरू होने से अब ऊना डिपो द्वारा चंडीगढ़ के लिए चलाए जा रहे रूटों की संख्या बढ़कर 5 हो गई है.
इनमें गोंदपुर से चंडीगढ़ सुबह 5:30 बजे, रिवाल्सर से चंडीगढ़ सुबह 6:20 पर, भद्रकाली से चंडीगढ़ 6:40 पर व ऊहल से चंडीगढ़ सुबह 9:40 पर शामिल है. इस पर आरएम उन्ना जगन्नाथ शर्मा ने बताया कि अब हरोली से चंडीगढ़ के लिए बस चलाए जाने की मांग की जा रही थी. इसी मांग को देखते हुए सुबह 5 बजे हरोली से चंडीगढ़ के लिए बस चलाने का फैसला लिया है.