हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

HRTC ऊना डिपो ने पहले दिन शुरू किए 26 इंटरस्टेट रूट, लोगों ने ली राहत की सांस - हिमाचल प्रदेश न्यूज

1 जुलाई 2021 से ऊना डिपो द्वारा कुल रूटों में से केवल 26 रूटों को 1 जुलाई को शुरू करने का फैसला लिया गया था. एचआरटीसी प्रबंधन द्वारा इंटरस्टेट रूटों पर भेज जाने वाली बसों को बुधवार ही सैनिटाइज करवा लिया गया था. वहीं, वीरवार से शुरू हुई इंटर स्टेट बस सेवाओं के तहत सोशल डिस्टेंसिंग के मानक को विशेष रुप से अधिमान देते हुए यात्रियों के बैठने की व्यवस्था की गई.

HRTC Una Depot news, एचआरटीसी ऊना डिपो न्यूज
फोटो.

By

Published : Jul 1, 2021, 4:59 PM IST

ऊना: कोविड-19 के चलते वर्ष 2021 में लगातार दूसरे साल लागू किए गए लॉकडाउन के कारण 54 दिन तक ठप रही इंटरस्टेट बस मूवमेंट को 1 जुलाई को दोबारा शुरू किया गया. निगम के ऊना डिपो द्वारा कुल रूटों में से केवल 26 रूटों को 1 जुलाई को शुरू करने का फैसला लिया गया था.

एचआरटीसी प्रबंधन द्वारा इंटरस्टेट रूटों पर भेज जाने वाली बसों को बुधवार ही सैनिटाइज करवा लिया गया था. वहीं, वीरवार से शुरू हुई इंटरस्टेट बस सेवाओं के तहत सोशल डिस्टेंसिंग के मानक को विशेष रुप से अधिमान देते हुए यात्रियों के बैठने की व्यवस्था की गई.

केवल स्थानीय परिवहन सेवाएं ही नहीं बल्कि बाहरी राज्यों की परिवहन सेवाओं से भी बसों ने आज जिला में दस्तक दी. 26 इंटरस्टेट रूट के अलावा प्रदेश के और जिला के भीतर भी 28 रूट चलाए जा रहे हैं.

वीडियो.

इंटरस्टेट सार्वजनिक परिवहन सेवाएं आज से दोबारा शुरू की गई

कोविड-19 के चलते लगातार दूसरे साल लागू किए गए लॉकडाउन के कारण ठप रही इंटरस्टेट सार्वजनिक परिवहन सेवाएं वीरवार को दोबारा शुरू की गई. 1 जुलाई को शुरू किए गए इंटरे स्टेट बस रूटों में पंजाब हरियाणा उत्तराखंड समेत दिल्ली तक के लिए बसों को रवाना किया गया.

लोगों ने राहत की सांस ली है

करीब 54 दिन के बाद शुरू हुई इंटरस्टेट बस सेवाएं लोगों के लिए काफी अहम मानी जा रही है. नियमित रूप से प्रदेश के बाहर जाने वाले लोगों के लिए परिवहन सेवाओं का शुरू होना काफी लाभदायक साबित होगा. बस सेवाएं ठप होने से मुसीबतों में फंसे लोगों ने राहत की सांस ली है.

26 बस रूटों को प्रदेश के बाहर भेजा जा रहा है

हिमाचल पथ परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक सुरेश कुमार धीमान का कहना है कि सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार कोविड-19 गाइडलाइंस के तहत ही इंटरस्टेट बस रूट का संचालन शुरू किया गया है. जिला से 26 बस रूटों को प्रदेश के बाहर भेजा जा रहा है. बसों को पूरी तरह सैनिटाइज किया गया है.

वहीं, यात्रियों को भी सोशल डिस्टेंसिंग के तहत ही बसों में बैठने की व्यवस्था की गई है. इससे पूर्व 14 जून को जिला के भीतर और प्रदेश के अन्य जिलों के लिए 28 रूट शुरू किए जा चुके हैं.

दूसरी ओर इंटरस्टेट बस सेवा शुरू होने से आमजन ने भी राहत की सांस ली है. यात्रियों की माने तो वो काफी समय से इंटरस्टेट बस सेवा शुरू होने का इंतजार कर रहे है थे और बस सेवा शुरू होने से वो अपने गंतव्य को आ जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें-वीडियो: हिमाचल की 'थप्पड़बाज पुलिस', शिमला में पर्यटक के साथ की मारपीट

ABOUT THE AUTHOR

...view details