ऊना: एचआरटीसी डिपो ऊना ने कुछ दिन पहले दिल्ली के लिए शुरू किया था. अब यह चिंतपूर्णी-कोटला-दिल्ली रूट बस रूट एक बार फिर से किसान आंदोलन के चलते प्रभावित हो गया है. जिससे दिल्ली जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है.
पहले करोना, अब किसान आंदोलन
बता दें कि चिंतपूर्णी-कोटला-दिल्ली रूट किसान आंदोलन के चलते यातायात प्रभावित हुआ है. एचआरटीसी ऊना डिपो ने इससे पहले दिल्ली सरकार की मंजूरी न मिलने के चलते इस रूट को बंद किया था, लेकिन अब किसान आंदोलन के चलते यह रूट एक बार फिर प्रभावित हुआ है.
सिर्फ चंडीगढ़ तक दी जा रही है बस सेवा
तकरीबन सुबह 9:00 बजे यह बस उना बस स्टैंड से दिल्ली के लिए रवाना होती थी, लेकिन अब यह केवल चंडीगढ़ के लिए ही रवाना हो रही है. एचआरटीसी के अधिकारियों का कहना है कि उच्च अधिकारियों के निर्देशों के बाद ही रूट को दिल्ली भेजा जाएगा. अभी तक यह बस चंडीगढ़ तक ही जा रहा है. आरएम ऊना दर्शन सिंह ने बताया कि फिलहाल दिल्ली के लिए चिंतपूर्णी से चलने वाले रूट पर बस चंडीगढ़ तक ही जा पा रही है. किसान आंदोलन की
पढ़ें:निगम भंडारी बने हिमाचल युवा कांग्रेस के अध्यक्ष, यदुपति को बनाया गया कार्यवाहक अध्यक्ष
पढ़ें:धर्मशाला में वॉल पेंटिंग के माध्यम से दिया जा रहा कोरोना से बचने का संदेश