ऊना: हिमाचल पथ परिवहन निगम से रिटायर्ड हुए कर्मचारियों ने अपने हकों के लिए आवाज उठाना शुरू कर दिया है. HRTC सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण संगठन की बैठक आज मंगलवार को ऊना जिला मुख्यालय के पुराना बस अड्डा परिसर में आयोजित की गई. इस दौरान मीटिंग की अध्यक्षता संगठन के जिला अध्यक्ष किशोरी लाल ने की. इस मौके पर एचआरटीसी से रिटायर्ड हुए इन बुजुर्गों ने अपनी पेंशन का स्थाई समाधान मांगा और इसके अतिरिक्त सरकार की तरफ लंबित चल रहे पेंशनर्स के वित्तीय मामलों को जल्द सुलझाने की मांग उठाई. इतना ही नहीं HRTC से रिटायर इन कर्मचारियों ने हिमाचल पथ परिवहन निगम को रोडवेज में तब्दील करने की मांग एक बार फिर दोहराई है.
HRTC सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि वह अपनी मांगों को लेकर कई बार सरकार के समक्ष बात रख चुके हैं, लेकिन अभी तक उनकी समस्याओं का समाधान करने की तरफ किसी ने भी कदम नहीं बढ़ाया. हिमाचल पथ परिवहन निगम कर्मचारी कल्याण संगठन के जिलाध्यक्ष किशोरी लाल ने कहा कि HRTC से रिटायर हुए बुजुर्गों के वित्तीय लाभ सरकार की तरफ लंबित चल रहे हैं. इन बुजुर्गों के की समस्यायों पर न तो परिवहन निगम प्रबंधन कोई ध्यान देता है और न ही प्रदेश सरकारें.