ऊना:वैश्विक महामारी कोविड-19 से जारी लड़ाई में जहां समाज का हर वर्ग अपनी भूमिका निभा रहा है. वहीं, एचआरटीसी के कंडक्टर और प्रसिद्ध कलाकारों में शुमार ऋषि शर्मा ने भी कोरोनावायरस के खिलाफ अनूठा अभियान शुरू कर दिया है.
टिकटां गाने से गायकी के क्षेत्र में उतरे ऋषि शर्मा (Rishi Sharma) का टिकटा गीत सोशल मीडिया में 9 मिलियन व्यू तक पहुंच चुका है. वहीं, इसके बाद ऋषि के पंजाबी पहाड़ी मिक्स बड़के दा ब्रेकअप ने भी खूब धमाल मचाई थी. हाल ही में 11 जून को ऋषि शर्मा का रिलीज हुआ 'पेग पुग' गीत भी हिमाचल और पंजाब ही नही बल्कि देश विदेश में धूम मचा रहा है.
ऋषि शर्मा की मुहिम को अधिकारियों का भी भरपूर सहयोग
युवा दिलों की धड़कन बन चुके एचआरटीसी के कंडक्टर ऋषि शर्मा (Rishi Sharma) ने अब वैश्विक महामारी कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने का जिम्मा उठाया है. ऋषि बसों में कोविड-19 के प्रति लोगों को सचेत करने के लिए गीत गा रहे हैं. इतना ही नहीं विभाग के कंडक्टर और कलाकार ऋषि शर्मा की इस मुहिम को अधिकारियों का भी भरपूर साथ मिल रहा है.
एचआरटीसी के रीजनल मैनेजर ऊना सुरेश कुमार धीमान भी लोगों को कोविड-19 के प्रति सचेत कर रहे हैं. वैश्विक महामारी कोविड-19 के इस दौर में जहां हर व्यक्ति समाज के प्रत्येक वर्ग को अपने स्तर पर राहत पहुंचाने का प्रयास कर रहा है.
वहीं, एचआरटीसी के कंडक्टर और वर्तमान में युवा दिलों की धड़कन बन चुके ऋषि शर्मा (Rishi Sharma) अपने स्तर पर अनूठी पहल करते हुए यात्रियों को कोविड-19 के प्रति सचेत कर रहा हैं. एक तरफ जहां गायक कलाकार प्रोफेशनल शोज करना पसंद करते हैं. वहीं, कई गीतों से धूम मचा चुके और ऋषि शर्मा यात्रियों को गीत गाकर वैश्विक महामारी के प्रति जागरूक कर रहे हैं.