हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

HRTC कंडक्टर ऋषि शर्मा बस में गाना गाकर कर रहे हैं लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक - Rishi Sharma news

एचआरटीसी के कंडक्टर और प्रसिद्ध कलाकारों में शुमार ऋषि शर्मा ने भी कोरोनावायरस के खिलाफ अनूठा अभियान शुरू कर दिया है. ऋषि शर्मा कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बावजूद लोगों को जागरूक कर रहे हैं और तीसरी लहर को आने से रोकने की अपील भी कर रहे हैं.

HRTC conductor Rishi Sharma, एचआरटीसी कंडक्टर ऋषि शर्मा
HRTC कंडक्टर ऋषि शर्मा

By

Published : Jun 29, 2021, 9:09 PM IST

ऊना:वैश्विक महामारी कोविड-19 से जारी लड़ाई में जहां समाज का हर वर्ग अपनी भूमिका निभा रहा है. वहीं, एचआरटीसी के कंडक्टर और प्रसिद्ध कलाकारों में शुमार ऋषि शर्मा ने भी कोरोनावायरस के खिलाफ अनूठा अभियान शुरू कर दिया है.

टिकटां गाने से गायकी के क्षेत्र में उतरे ऋषि शर्मा (Rishi Sharma) का टिकटा गीत सोशल मीडिया में 9 मिलियन व्यू तक पहुंच चुका है. वहीं, इसके बाद ऋषि के पंजाबी पहाड़ी मिक्स बड़के दा ब्रेकअप ने भी खूब धमाल मचाई थी. हाल ही में 11 जून को ऋषि शर्मा का रिलीज हुआ 'पेग पुग' गीत भी हिमाचल और पंजाब ही नही बल्कि देश विदेश में धूम मचा रहा है.

वीडियो रिपोर्ट.

ऋषि शर्मा की मुहिम को अधिकारियों का भी भरपूर सहयोग

युवा दिलों की धड़कन बन चुके एचआरटीसी के कंडक्टर ऋषि शर्मा (Rishi Sharma) ने अब वैश्विक महामारी कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने का जिम्मा उठाया है. ऋषि बसों में कोविड-19 के प्रति लोगों को सचेत करने के लिए गीत गा रहे हैं. इतना ही नहीं विभाग के कंडक्टर और कलाकार ऋषि शर्मा की इस मुहिम को अधिकारियों का भी भरपूर साथ मिल रहा है.

एचआरटीसी के रीजनल मैनेजर ऊना सुरेश कुमार धीमान भी लोगों को कोविड-19 के प्रति सचेत कर रहे हैं. वैश्विक महामारी कोविड-19 के इस दौर में जहां हर व्यक्ति समाज के प्रत्येक वर्ग को अपने स्तर पर राहत पहुंचाने का प्रयास कर रहा है.

वहीं, एचआरटीसी के कंडक्टर और वर्तमान में युवा दिलों की धड़कन बन चुके ऋषि शर्मा (Rishi Sharma) अपने स्तर पर अनूठी पहल करते हुए यात्रियों को कोविड-19 के प्रति सचेत कर रहा हैं. एक तरफ जहां गायक कलाकार प्रोफेशनल शोज करना पसंद करते हैं. वहीं, कई गीतों से धूम मचा चुके और ऋषि शर्मा यात्रियों को गीत गाकर वैश्विक महामारी के प्रति जागरूक कर रहे हैं.

इन गानों से बना चुके हैं खास पहचान

टिकटां, बड़के दा ब्रेकअप और पेग पुग आदि गीतों से केवल हिमाचल प्रदेश या पंजाब ही नहीं विश्व स्तर पर युवाओं में एक अच्छी खासी पहचान बना चुके ऋषि शर्मा संक्रमण की दूसरी लहर के बावजूद लोगों को जागरूक कर रहे हैं और तीसरी लहर को आने से रोकने की अपील भी कर रहे हैं.

गाने में सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों का भी जिक्र

ऋषि ने बताया कि एचआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक ने ही उन्हें इस तरह की पहल करने के लिए प्रेरित किया था. जिसके बाद वो लगातार बसों में सफर करने वाले यात्रियों को कोरोना के प्रति जागरूक कर रहे हैं. ऋषि शर्मा (Rishi Sharma) के इस जागरूकता गीत में जहां लोगों को कोरोना बीमारी की गंभीरता के बारे में बताया जा रहा है वहीं, इस बीमारी से बचाव के लिए सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों का भी जिक्र किया गया है.

दरअसल एचआरटीसी ऊना डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक बसों की आवाजाही खुलने के बाद से ही लगातार खुद और अपने कर्मचारियों के साथ यात्रियों को कोविड नियमों के प्रति जागरूक कर रहे है. इसी कड़ी के तहत क्षेत्रीय प्रबंधक सुरेश धीमान ने एचआरटीसी में तैनात कंडक्टर ऋषि शर्मा को अलग अंदाज से लोगों को जागरूक करने का जिम्मा सौंपा था.

ये भी पढ़ें-कुल्लू: थप्पड़ कांड की DGP ने सीएम को सौंपी रिपोर्ट, अब CM जयराम लेंगे फैसला

ABOUT THE AUTHOR

...view details