ऊना:हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (HPCA) पहली बार महिला क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित कर रहा है. यह प्रतियोगिता महिला क्रिकेटरों की प्रतिभा निखारने के लिए शुरू की गई है. ऊना और सोलन में महिला सीनियर एकदिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता के मैच हो रहे हैं. ऊना में चंबा और मंडी के बीच पहला मुकाबला खेला गया.
हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ ने महिला सीनियर वर्ग के लिए एकदिसवीय क्रिकेट प्रतियोगिताओं को शुरू किया है. महिला सीनियर एकदिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रदेश की 10 टीमें हिस्सा ले रही है. इस क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले पूल का पहला मुकाबला ऊना के इंदिरा गांधी खेल परिसर में खेला गया. जिसमें चंबा और मंडी की टीमों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. वहीं, इस प्रतियोगिता के दूसरे पूल के मैच सोलन में आयोजित किए जा रहे है.
एचपीसीए ने पुरुषों की एकदिवसीय प्रतियोगिता की तर्ज पर अब महिला सीनियर वर्ग की एकदिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू कर दी है. अंतर जिला महिला सीनियर एकदिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज सोमवार को हुआ, जिसमें प्रदेश के 12 जिलों में से लाहौल स्पीति और किन्नौर को छोड़कर शेष 10 जिलों की टीमें हिस्सा ले रही है. इस क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन के लिए दो पुल बनाये गए है, जिनमें से एक पूल के मैच ऊना में आयोजित किये जा रहे है. जबकि दूसरे पूल के मैच सोलन जिला में आयोजित हो रहे है.
चंबा और मंडी के बीच खेले गए मुकाबले में मंडी ने चंबा को 8 विकेट से मात दी. मंडी की तरफ से नीना चौधरी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 65 गेंद में 19 चौकों की मदद से ताबड़तोड़ 101 नाबाद रन बनाए. पहले बल्लेबाजी करते हुए चंबा की टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 150 रनों का स्कोर खड़ा किया. चंबा की पल्लवी ने 9 चौकों की मदद से 85 रन बनाकर अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. चंबा के लिए हिमानी ने 12 और काशिका ठाकुर ने 10 रनों का योगदान दिया, शेष कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाई.
वहीं मंडी टीम की निकिता और साक्षी ने दो-दो विकेट हासिल किए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी मंडी की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज हर्षिता बिना खाता खोले कुंगा की गेंद पर आउट हो गई. मंडी के लिए शालिनी ने 5 चौकों की मदद से 26 रनों की उपयोगी पारी खेली. उन्हें पल्लवी ने अपनी ही गेंद पर लपक लिया. जबकि शिवानी ने 15 नाबाद रनों का योगदान अपनी टीम के लिए दिया. चंबा की तरफ से पल्लवी और कुंगा ने एक-एक विकेट हासिल किया.
ये भी पढ़ें:Kullu Heliport: पिरडी हेलीपोर्ट प्रस्ताव ड्रॉप, FCA केस में लगे ऑब्जेक्शन, अब मनाली में बनेगा हेलीपोर्ट
ऊना जिला मुख्यालय के इंदिरा गांधी खेल परिसर में अंतर जिला महिला सीनियर एकदिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का पहला मुकाबला चंबा और मंडी की टीम के बीच खेला गया. जिला क्रिकेट संघ ऊना के अध्यक्ष मदन पूरी ने कहा हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ द्वारा महिलाओं की अंतर जिला एकदिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. जिसके तहत ऊना और सोलन में क्रिकेट मुकाबले खेले जा रहे है. इस प्रतियोगिता में प्रदेश की 10 टीमें हिस्सा ले रही है.