ऊना:चिंतपूर्णी विधानसभा सीट पर मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच ही है. यहां भाजपा प्रत्याशी बलबीर सिंह और कांग्रेस प्रत्याशी सुदर्शन सिंह के बीच मुख्य मुकाबला है. बात अगर इस सीट के इतिहास की करें तो इस सीट पर 5 बार कांग्रेस, 4 बार भाजपा और 1 बार निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है. 2017 में भाजपा के बलबीर सिंह को इस सीट पर जीत मिली थी. वहीं, इस बार भी भाजपा ने बलबीर सिंह पर ही विश्वास जताया है वहीं, कांग्रेस ने सुदर्शन सिंह पर दांव खेला है.
कौन है भाजपा प्रत्याशी बलबीर सिंह:59 वर्षीय बलबीर सिंह हिमाचल की राजनीति में एक अच्छी और मजबूत पकड़ रखते हैं. उन्होंने पिछले चुनाव में जीत हासिल की थी. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप कुमार को 8 हजार से ज्यादा वोटों के मार्जिन से हराया था. ऐसे में भाजपा ने एक बार फिर बलबीर सिंह को चुनावी जंग में उतारा है. वहीं, बात अगर इनकी शिक्षा की करें तो बलबीर सिंह ने ग्रेजुएशन की है. (Himachal Pradesh elections result 2022)
कौन है कांग्रेस प्रत्याशी सुदर्शन सिंह:इस बार कांग्रेस ने चिंतपूर्णी सीट पर नए चेहरे को उतारा है. 41 वर्षीय सुदर्शन सिंह पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं. हालांकि वह पार्टी के एक सक्रिय कार्यकर्ता रहे हैं. वहीं, बात अगर इनकी शिक्षा की करें तो सुदर्शन सिंह बारहवीं पास हैं. (Chintpurni Assembly Seat)
दोनों प्रत्याशियों के पास इतनी संपत्ति: कांग्रेस और भाजपा के दोनों ही प्रत्याशी करोड़ों की संपत्ति के मालिक है. भाजपा प्रत्याशी बलबीर सिंह के पास तीन करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है वहीं, उन पर 80 लाख से ज्यादा की देनदारी भी है. वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी सुदर्शन सिंह के पास 2 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है. वहीं, इन पर 10 करोड़ से ज्यादा की देनदारियां है.