ऊना:होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की मदद के लिए प्रदेश सरकार की ओर से होम आइसोलेशन किट प्रदान की जा रही है. ऊना जिला मुख्यालय के टाउन हॉल में शनिवार को वित्त राज्य आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने यह होम आइसोलेशन किट आशा वर्कर को प्रदान की. इन होम आइसोलेशन किट को आशा वर्कर अब शहर में रह रहे मरीजों को सौंपेंगी.
50 किट दी गई
इस मौके पर वित्त राज्य आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि आशा वर्करों को करीब 50 किट प्रदान की गई है. इस किट में संक्रमण के दौरान दी जाने वाली आवश्यक दवाओं के साथ-साथ इम्यूनिटी बूस्टर और च्यवनप्राश आदि भी शामिल है. इसके अतिरिक्त इस किट में मास्क और सेनिटाइजर जैसे बचाव उपकरण भी संक्रमित मरीजों को प्रदान किए जा रहे हैं. होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को किसी प्रकार की दिक्कत न आए इसके लिए प्रदेश सरकार ने यह अभियान शुरू किया है.