UAE में फंसे हिमाचल के 2 युवक, फरियादी मां ने सांसद अनुराग से लगाई बेटों की मदद की गुहार - बेटों की वतन वापसी की गुहार
सऊदी अरब में नौकरी के लिए गए जिला ऊना के दो युवक वहां की एक कंपनी के उत्पीड़न का शिकार हुए हैं. पीड़ित युवकों के परिजनों ने सांसद अनुराग ठाकुर के माध्यम से भारत सरकार से बेटों की वतन वापसी की मांग की.
UAE में फंसे हिमाचल के 2 युवक
ऊना: सऊदी अरब में नौकरी के लिए गए ऊना के गांव लोअर अरनियाला व अजनोली के दो युवक वहां की एक कंपनी के उत्पीड़न का शिकार होकर फंस गए हैं. इन पीड़ित युवकों के परिजनों ने सांसद अनुराग ठाकुर के माध्यम से भारत सरकार से मदद की गुहार लगाई है.
परिजनों की नम आंखें अपने बच्चों को देखने के लिए तरस रही हैं. वहीं, विदेशों में भारतीयों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार के कारण पीड़ित अजय के परिवार ने देश के नौजवानों से देश में रहकर काम करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि विदेश जाकर अधिक कमाई के चक्कर में लालच की अपेक्षा देश में कम खाकर सुरक्षित रहा जा सकता है.