ऊना: जम्मू-कश्मीर के अनन्तनाग में आतंकियों से मुठभेड़ में हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला का जवान शहीद हो गया है. शहीद अनिल कुमार बंगाणा तहसील के सरोह गांव का रहने वाले थे. अनिल 6 साल पहले ही फौज में भर्ती हुए थे और अभी हाल ही में घर में छुट्टी काटकर डयूटी पर वापस गए थे. सोमवार को अनन्तनाग में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान अनिल कुमार ने शहादत प्राप्त की.
सूत्रों ने बताया कि वाघमा गांव में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों की मुठभेड़ में एक जवान घायल हुआ था घायल हो गया जिसने बाद में दम तोड़ दिया. मुठभेड़ में दो अन्य जवान भी घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
अभी मारे गए आतंकवादियों के शव बरामद नहीं किए गए हैं. राष्ट्रीय राइफल्स और विशेष अभियान समूह का यह संयुक्त सैन्य अभियान, आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद घेराव और तलाशी अभियान के साथ शुरू हुआ था.