ऊनाःहिमाचलप्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव अखिल अग्रिहोत्री ने कहा किप्रदेश सरकार की जन विरोधी नीतियों को लेकर युवा कांग्रेस 18 मार्च को विधानसभा का घेराव करेगी. उन्होंने कहा कि रोष प्रदर्शन में पूरे प्रदेश भर से कांग्रेस कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे. उन्होंने बताया कि युवा कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीबी, राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अल्लवरू, नेता विपक्ष मुकेश अग्रिहोत्री, कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह, युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष निगम भंडारी और कांग्रेस के विधायक विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे.
ये भी पढ़ें:नौकरी के लिए फॉर्म भरना भी नहीं जानते अधिकतर युवा
हर जिले से आएंगे 700 कार्यकर्ता
अखिल अग्रिहोत्री ने बताया कि रोष प्रदर्शन में प्रत्येक जिला से 700 से अधिक कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे. वहीं, जिला ऊना से भी बड़ी संख्या में यूवा विधानसभा घेराव में हिस्सा लेकर जनता की आवाज को उठाएंगे. उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश ने जनता की आवाज को दबाना का प्रयास किया है.
महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन करेगी कांग्रेस
मौजूदा समय में महंगाई आसमान छू रही है, लेकिन न तो केंद्र और न ही प्रदेश सरकार आम आदमी को कोई राहत दे रही है. पेट्रोल, डीजल व सिलेंडर के दाम एकाएक बढने से घर की आर्थिक स्थिति बिगड़ रही है. उन्होंने कहा कि आम जनता की आवाज उठाने के लिए कांग्रेस पहले भी ऐसे प्रदर्शन करती रही है और अब भी पीछे नहीं हटेगी. पेट्रोल, डीजल व सिलेंडर के दाम एकाएक बढने से घर की आर्थिक स्थिति बिगड़ रही है. उन्होंने कहा कि आम जनता की आवाज उठाने के लिए कांग्रेस पहले भी ऐसे प्रदर्शन करती रही है और अब भी पीछे नहीं हटेगी.
ये भी पढ़ेंःचार नगर निगमों में चुनाव के लिए शेड्यूल जारी, 7 अप्रैल को होगा मतदान