हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

18 मार्च को युवा कांग्रेस करेगी विधानसभा घेराव, महंगाई के खिलाफ होगा प्रदर्शनः अखिल अग्रिहोत्री - हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव अखिल अग्रिहोत्री

हिमाचल युवा कांग्रेस के महासचिव अखिल अग्रिहोत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार की जन विरोधी नीतियों को लेकर युवा कांग्रेस 18 मार्च को विधानसभा का घेराव करेगी. अखिल अग्रिहोत्री ने बताया कि रोष प्रदर्शन में प्रत्येक जिला से 700 से अधिक कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे. उन्होंने कहा कि आम जनता की आवाज उठाने के लिए कांग्रेस पहले भी ऐसे प्रदर्शन करती रही है और अब भी पीछे नहीं हटेगी.

himachal youth congress will protest against bjp govermnent outside hp vidhansabha
18 मार्च को युवा कांग्रेस करेगी विधानसभा घेराव

By

Published : Mar 13, 2021, 7:00 PM IST

ऊनाःहिमाचलप्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव अखिल अग्रिहोत्री ने कहा किप्रदेश सरकार की जन विरोधी नीतियों को लेकर युवा कांग्रेस 18 मार्च को विधानसभा का घेराव करेगी. उन्होंने कहा कि रोष प्रदर्शन में पूरे प्रदेश भर से कांग्रेस कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे. उन्होंने बताया कि युवा कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीबी, राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अल्लवरू, नेता विपक्ष मुकेश अग्रिहोत्री, कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह, युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष निगम भंडारी और कांग्रेस के विधायक विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे.

ये भी पढ़ें:नौकरी के लिए फॉर्म भरना भी नहीं जानते अधिकतर युवा

हर जिले से आएंगे 700 कार्यकर्ता

अखिल अग्रिहोत्री ने बताया कि रोष प्रदर्शन में प्रत्येक जिला से 700 से अधिक कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे. वहीं, जिला ऊना से भी बड़ी संख्या में यूवा विधानसभा घेराव में हिस्सा लेकर जनता की आवाज को उठाएंगे. उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश ने जनता की आवाज को दबाना का प्रयास किया है.

महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन करेगी कांग्रेस

मौजूदा समय में महंगाई आसमान छू रही है, लेकिन न तो केंद्र और न ही प्रदेश सरकार आम आदमी को कोई राहत दे रही है. पेट्रोल, डीजल व सिलेंडर के दाम एकाएक बढने से घर की आर्थिक स्थिति बिगड़ रही है. उन्होंने कहा कि आम जनता की आवाज उठाने के लिए कांग्रेस पहले भी ऐसे प्रदर्शन करती रही है और अब भी पीछे नहीं हटेगी. पेट्रोल, डीजल व सिलेंडर के दाम एकाएक बढने से घर की आर्थिक स्थिति बिगड़ रही है. उन्होंने कहा कि आम जनता की आवाज उठाने के लिए कांग्रेस पहले भी ऐसे प्रदर्शन करती रही है और अब भी पीछे नहीं हटेगी.

ये भी पढ़ेंःचार नगर निगमों में चुनाव के लिए शेड्यूल जारी, 7 अप्रैल को होगा मतदान

ABOUT THE AUTHOR

...view details