हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Himachal Weather: हिमाचल में मौसम ने ली अचानक करवट, धुंध की आगोश में लिपटे ऊना जिले के कई इलाके

प्रदेश में मॉनसून के जाने से पहले बड़ी तब्दीली आई है. प्रदेश में जहां मौसम साफ चल रहा है तो वहीं, हल्की हल्की ठंड भी महसूस की जा रही है. बता दें कि प्रदेश के में ऊना जिले में धुंध और कोहरे ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है. वहीं, बदलते हुए इस मौसम में सर्दी खांसी जुकाम जैसे रोगियों की संख्या भी बढ़ने लगी है. पढ़ें पूरी खबर.. (Himachal Weather) (foggy day in una)

Himachal Weather Today
ध की आगोश में लिपटे ऊना जिले के कई इलाके

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 25, 2023, 3:48 PM IST

स्थानीय लोगों का बयान

ऊना: प्रदेश के ऊना जिले में मौसम में अचानक बड़ी तब्दीली आई है. दरअसल, सर्दी के मौसम में अक्सर हिमाचल प्रदेश का सबसे ज्यादा मैदानी इलाका ऊना धुंध की आगोश में लिपटा दिखाई देता है, लेकिन इस बार करीब 3 महीने पहले ही धुंध और कोहरे ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है. सोमवार सुबह छाई घनी धुंध के चलते जहां विजिबिलिटी बेहद कम हो गई. वहीं, वाहन चालकों को भी हेडलाइट ऑन करके सड़क पर गुजरते हुए देखा गया. धुंध के साथ ही जिले में सुबह और शाम की ठंड के भी तेज होने का क्रम शुरू हो चुका है. हालांकि दिन के समय तेज धूप लोगों के पसीने छुड़ाने में कोई कमी नहीं रखती है, लेकिन सुबह और शाम के मौसम में आई तब्दीली लोगों पर भारी पड़ रही है. बदलते हुए इस मौसम में सर्दी खांसी जुकाम जैसे रोगियों की संख्या भी बढ़ने लगी है.

दरअसल, मौसम के अप्रत्याशित रूप से बदलने और लोगों को लगातार सरप्राइज करने का क्रम जारी है. सोमवार की सुबह जिला वासियों के लिए उस वक्त काफी आश्चर्यजनक रहा जब लोगों ने पूरे क्षेत्र को घनी धुंध और कोहरे में लिपटे हुए देखा. हालांकि इसके साथ ही काफी हद तक सर्दी भी अनुभव की गई, लेकिन सबसे चौंकाने वाली बात घनी धुंध देखने को मिली. जिसके चलते विजिबिलिटी बेहद कम रह गई थी. मुख्य मार्गों पर गुजरने वाले वाहन चालकों को भी हेडलाइट और फोग लैंप जलाकर सफर तय करना पड़ रहा था. इसके साथ ही रफ्तार पर भी काफी हद तक लगाम लगी रही.

बता दें, जिलावासी खुद भी सितंबर महीने में घनी धुन देखकर आश्चर्यचकित रहे. अक्सर बरसात के मौसम में प्रदेश के ऊंचे पहाड़ों पर घनी धुंध का पड़ना आम बात रहती है, लेकिन मैदानी इलाकों में बरसात के मौसम में इस तरह की धुंध कभी देखने को नहीं मिली. जबकि सोमवार को मौसम के अप्रत्याशित बदलाव ने लोगों को भी आश्चर्यचकित कर दिया. स्थानीय लोगों का कहना है कि धुंध के साथ-साथ सर्दी में भी दस्तक दे दी है. जिसके चलते सुबह और शाम का मौसम काफी बदल चुका है. वहीं, इस मौसम के बदलने के कारण ही सर्दी खांसी और जुकाम जैसे मामलों की बढ़ोतरी देखी जा रही है.

ये भी पढ़ें:Himachal Monsoon: ऊना में भारी बारिश ने मचाई जमकर तबाही, बाढ़ में बहे दो लोगों को किया गया रेस्क्यू, बंद किया गया ऊना होशियारपुर रोड का पुल

ABOUT THE AUTHOR

...view details