ऊना:हिमाचल पथ परिवहन निगम के परिवहन निगम मजदूर संघ ऊना इकाई का अधिवेशन बुधवार को रामपुर एचआरटीसी वर्कशॉप (Himachal Transport trade union meeting in Una) में हुआ. इस मौके पर तमाम मजदूर और कर्मचारी नेताओं ने हिमाचल पथ परिवहन निगम के कर्मचारियों को समय पर वेतन जारी नहीं किए जाने पर कड़ा एतराज (HRTC employees not getting salary) जताया.
समय पर वेतन न मिलने से भड़के HRTC कर्मचारी, सरकार पर लगाए सौतेला व्यवहार करने के आरोप - एचआरटीसी मजदूर संघ ऊना की बैठक
हिमाचल पथ परिवहन निगम कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं जारी किए जाने पर परिवहन मजदूर संघ के नेताओं ने कड़ा एतराज जताया है. बुधवार को हिमाचल पथ परिवहन निगम की रामपुर क्षेत्र वर्कशॉप में भारतीय मजदूर संघ से संबंधित परिवहन मजदूर संघ का अधिवेशन आयोजित (Himachal Transport trade union meeting in Una) किया गया. बैठक के दौरान परिवहन मजदूर संघ की नई जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया. वहीं इसके साथ-साथ परिवहन कर्मचारियों की समस्याओं पर भी विचार मंथन किया गया.
इस दौरान संघ के उत्तर क्षेत्र के सह संगठन मंत्री राकेश शर्मा कहा कि कोविड-19 की परिस्थितियों में भी हिमाचल पथ परिवहन निगम के कर्मचारियों ने साहस दिखाते हुए सेवाएं प्रदान की थी. वो ऐसा समय था जब सब कुछ बंद था और हर व्यक्ति अपने और अपने परिवार की सुरक्षा की चिंता करते हुए घर में रहने को मजबूर था. उन्होंने कहा कि 2 साल तक निर्भीक सेवाओं का परिवहन प्रबंधक द्वारा यह सिला दिया जा रहा है कि कर्मचारियों को समय पर वेतन (HRTC employees salary issue) ही नहीं मिल रहा है.
उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की मांगों को समय-समय पर सरकार के समक्ष भी उठाया जाता है. लेकिन फिर भी सरकरा कर्मचारियों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भी इन मांगों को लेकर परिवहन मजदूर संघ सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोल करेगा. बैठक के दौरान परिवहन मजदूर संघ की नई जिला कार्यकारिणी (HRTC trade union UNA) का गठन भी किया गया.