मैच के दौरान हो गई थी तेज गेंदबाज सिद्धार्थ भारद्वाज की मौत, दोस्तों ने याद में करवाया क्रिकेट टूर्नामेंट - ऊना के रामलीला मैदान में क्रिकेट टूर्नामेंट
हिमाचल प्रदेश के तेज गेंदबाज सिद्धार्थ भारद्वाज की जनवरी 2023 में मैच के दौरान मौत हो गई थी. वहीं, उनकी याद में उनके दोस्तों ने जिला ऊना में किक्रेट प्रतियोगिता करवाई. इस कार्यक्रम में सिद्धार्थ भारद्वाज के माता पिता भी शामिल हुए. दोस्तों का प्यार देखकर दोनों भावुक हो गए. पढ़ें पूरी खबर...
तेज गेंदबाज सिद्धार्थ भारद्वाज की याद में ऊना में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन.
By
Published : Apr 22, 2023, 5:16 PM IST
तेज गेंदबाज सिद्धार्थ भारद्वाज की याद में ऊना में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन.
ऊना:जिला ऊना मुख्यालय के रामलीला मैदान में हिमाचल प्रदेश के उभरते क्रिकेट सितारे सिद्धार्थ भारद्वाज की याद में उनके दोस्तों द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में तमिलनाडु के खिलाफ हिमाचल की जीत का मार्ग प्रशस्त करने वाले तेज गेंदबाज सिद्धार्थ भारद्वाज जनवरी 2023 में रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान तबीयत बिगड़ने के बाद चल बसे थे. वहीं, उनके दोस्तों ने जिला मुख्यालय पर उनकी याद में एक क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की.
सिद्धार्थ के पिता प्रवीण कुमार और माता शशि बाला बतौर मुख्य अतिथि इस प्रतियोगिता में शामिल हुए और अपने बेटे के प्रति दोस्तों का प्यार देखकर दोनों भावुक हो गए. सिद्धार्थ भारद्वाज के माता-पिता ने युवाओं को नशे से दूर रहने और खेलों में नाम कमाने का आह्वान किया. हिमाचल के उभरते क्रिकेट खिलाड़ी सिद्धार्थ भारद्वाज की याद में ऊना जिला मुख्यालय के रामलीला मैदान में क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत विधिवत रूप से की गई है.
शनिवार को दिवंगत क्रिकेटर सिद्धार्थ भारद्वाज के पिता प्रवीण कुमार और माता शशि बाला बतौर मुख्य अतिथि इस प्रतियोगिता में पहुंचे. प्रतियोगिता में जिला ऊना के साथ साथ पंजाब की 32 टीमें भाग ले रही हैं. गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश की रणजी क्रिकेट टीम में तेज गेंदबाजी में आक्रमण का जिम्मा संभालने वाले सिद्धार्थ भारद्वाज हिमाचल प्रदेश के उभरते क्रिकेट सितारे थे. दिसंबर 2020 में देश की प्रतिष्ठित क्रिकेट प्रतियोगिता विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में तमिलनाडु के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए हिमाचल को जीत की दहलीज तक पहुंचाने वाले सिद्धार्थ भारद्वाज का जनवरी 2023 में बड़ौदा के रणजी ट्रॉफी प्रतियोगिता के दौरान ही तबीयत बिगड़ने के चलते निधन हो गया था.
प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे सिद्धार्थ भारद्वाज के पिता प्रवीण कुमार ने युवाओं को नशों से दूर रहकर खेलों में नाम चमकाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि सिद्धार्थ भारद्वाज के प्रति उनके दोस्तों का प्यार देखकर वह बेहद गदगद हैं. सिद्धार्थ भले ही आज हमारे बीच नहीं है, लेकिन उसकी याद में करवाए जा रहे इस तरह के आयोजन हमेशा उसे क्रिकेट जगत में जिंदा रखेंगे. क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजक अंकुश बेदी सिद्धार्थ हमेशा दोस्तों के साथ रहेगा और क्रिकेट में उसके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है. बेदी ने कहा कि इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखना है.