हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ऊना में पुलिस भर्ती प्रक्रिया शुरू, वीडियो कैमरे की निगरानी में हो रही भर्ती - dig santosh patiyal

हिमाचल प्रदेश पुलिस में 95 पदों के लिए बुधवार से भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है. करीब एक दर्जन वीडियो कैमरे मैदान में पारदर्शिता बरतने के लगाए गए हैं. डीआईजी संतोष पटियाल ने भर्ती में पारदर्शिता का दावा किया है.

हिमाचल प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट प्रोग्राम आज से ऊना जिले में शुरू हो गया

By

Published : Jul 17, 2019, 3:30 PM IST

ऊना: जिला में खाकी वर्दी पहनने का शौक रखने वाले युवाओं में भर्ती के प्रति खास जोश देखने को मिल रहा है. हिमाचल प्रदेश पुलिस में 95 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो गई है. 22 जुलाई तक चलने वाली भर्ती प्रक्रिया के पहले दिन 800 पुरुष उम्मीदवारों को बुलवा पत्र भेजे गए थे. जिसमें 663 युवाओं का मैदान में शारिरिक परीक्षण किया गया. शारीरिक परीक्षण में 1500 मीटर दौड़, लंबाई, छाती मापदंड, ऊंची कूद और लंबी कूद हुई.

हिमाचल प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट प्रोग्राम आज से ऊना जिले में शुरू हो गया

बता दें कि जिला ऊना में 6,425 युवाओं ने भर्ती के लिए आवेदन किया था. जिसमें पुरुषों के लिए 63, महिलाओं के लिए18 व आरक्षी चालक के लिए 12 पद आरक्षित हैं.

ये भी पढ़े: हिमाचल की बेटी ने हासिल की उपलब्धि, देशभर में चुनी गई बेस्ट कैडेट

वहीं डीआईजी संतोष पटियाल ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया में पूरी तरह से पारदर्शिता बरती जा रही है. पारदर्शिता बरतने के लिए मैदान में करीब एक दर्जन वीडियो कैमरे स्थापित किये गए हैं. उन्होंने कहा कि कुछ लोग अक्सर भर्ती प्रक्रिया के दौरान बच्चों को भर्ती करवाने का झांसा देकर उन्हें अपने जाल में फंसा लेते हैं. संतोष पटियाल ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि भर्ती के नाम पर ठगों के झांसे में ना आएं और ऐसे व्यक्तियों की सूचना पुलिस को दें. लेकिन अभी तक पुलिस को ऐसी कोई शिकायत नहीं मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details